नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिलसा में चल रहा स्वच्छता अभियान…..
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर नगर वासियों को साफ़ सफ़ाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है . बुधवार को मदारचक में कार्यक्रम की शुरुआत करने पहुँचे समाजसेवी सह ब्रांड ऐम्बेसडर डा . आशुतोष कुमार मानव एवं मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने आम जन से अपील किया कि वे घर एवं गलियों का कूड़ा – कचरा कूड़ेदान में ही डालें तथा नीला हरा डस्टबीन के महत्व पर भी प्रकाश डाला . इस दौरान नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक ज्ञान वर्धक कला का प्रदर्शन करते हुए नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया . इसके साथ साथ नगर निकायों में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण २०२४ के बारे में भी मोबाइल धारकों को जानकारी दी गई ताकि शहर की रैंकिंग बेहतर हो सके . लोगों को बताया गया कि कैसे मोबाइल के माध्यम से अपना फीडबैक दे सकते हैं और अपनी परेशानी से नगर परिषद को अवगत करा सकते हैं . नुक्कड़ नाटक के दौरान कई प्रेरक गीत – संगीत भी प्रस्तुत किए गए जिसे दर्शकों ने खूब सराहा .