शांति सम्मेलन से लौटे बिहार टीम का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : हरनौत ।आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में आयोजित त्रिदिवसीय साउथ एशिया पीस कॉन्फ्रेंस में भाग लेकर लौटे 16 सदस्यीय टीम का हरनौत रेलवे स्टेशन पर शिंपी कुमारी के नेतृत्व में
युवाओं ने तिलक लगाकर,माल्यार्पण कर और फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया ।साथ ही हम सभी की कामना सद्भावना ,सद्भावना , जात पात का बंधन तोड़ो भारत जोड़ों भारत जोड़ों
आदि जोरदार तरीके से नारे लगाए गए ।सभी के चेहरे पर खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा था । इस मौके पर हरनौत स्टेशन उप अधीक्षक मुकेश कुमार ने सद्भावना मंच (भारत) के कार्यों की भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा कि शांति , प्रेम और भाईचारा का समाज निर्माण में बहुत बड़ा महत्व है ।उन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया ।
वहीं ज्ञानदीप विद्यालय के निदेशक अजय कुमार और प्रचार्या जयंती कुमारी ने कहा कि समाजसेवी दीपक कुमार के द्वारा
समाजहित में सद्भावना और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय है ।उन्होंने कहा कि नालंदा से आंध्र प्रदेश गई 16 सदस्यीय टीम का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा यह हम सभी के लिए गौरव की बात है ।उन्होंने
सभी का हौसला बढ़ाया ।बताते चले कि इस अद्भुत महा संगम में पूरे देश के 20 से अधिक राज्यों के युवा प्रतिनिधि सहित नेपाल ,अफगानिस्तान ,भूटान के अलावे साउथ एशिया के युवा प्रतिनिधियो ने भाग लिया
वहीं नालंदा के युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर समाजसेवी दीपक कुमार के नेतृत्व में ज्ञानदीप विद्यालय के निदेशक अजय कुमार एवं कोरियोग्राफर सुनील सैनी के निर्देशन मे, नालंदा एवं बिहार की युवाओं ने सांस्कृतिक विरासत एवं लोक कलाओ को नृत्य एवं संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया ।जिसमें लोक आस्था का महापर्व छठ की झाकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।यह पूरे नालंदा एवं बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है ।उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पूरी टीम को आंध्र प्रदेश में सम्मानित किया गया ।16 सदस्यीय टीम में सद्भावना मंच, (भारत ) के संस्थापक दीपक कुमार ,ज्ञानदीप के निदेशक अजय कुमार , कोरियोग्राफर सुनील सैनी , रिशु राज ,अंशका सुमन , प्रज्ञा भारती ,प्रत्यूषा भारती ,मुस्कान ,अनमोल सिंह ,सोनाक्षी पटेल ,आलिया कुमारी,अंजली कुमारी ,चांदनी कुमारी , आंशी प्रिया,सचिन राज
आदि शामिल थे ।