BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: बचपन प्ले स्कूल बिहार शरीफ सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित….जानिए

बचपन प्ले स्कूल बिहार शरीफ सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: नालन्दा हेल्थ क्लब,एतवारी बाजार,डी.डी.सी.आवास के पीछे अवस्थित इडेन गार्डेन हाई स्कूल परिसर में संचालित बचपन प्ले स्कूल को सात वर्षों में पांचवीं बार राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में बचपन की १४०० शाखाओं में बचपन प्ले स्कूल बिहार शरीफ को कारपोरेट आफिस के जूरी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।
इसी माह में दिल्ली में कारपोरेट आफिस के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम कर स्कूल के निदेशक श्री भरत कश्यप को सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड स्कूल द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुविधाएं, अच्छी संरचना, स्वच्छता, उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने, प्रतियोगिता के क्षेत्र में छात्रों के उत्तरोत्तर विकास के मापदंडों पर खरा उतरने पर दिया जा रहा है।
बिहार शरीफ का यह ऐसा स्कूल है जो बच्चों के पढ़ाई के साथ – साथ अन्य क्षेत्रों की गतिविधियों में भी अव्वल बनाने और उनके चतुर्दिक विकास के लिए सदैव अहर्निश रूप से तत्पर रहता है – “क्योंकि बचपन सिर्फ एक बार आता है “
बचपन प्ले स्कूल अपने आप में एक प्रयोग, प्रयोगशाला एवं प्रयोग परिणाम है। स्कूल के निदेशक ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं टीम बचपन को साधुवाद देते हुए कहा कि “बच्चे फूल की तरह कोमल, शीशे की तरह पारदर्शी एवं हीरे की तरह निर्मल होते हैं तथा ये सभी उमंग प्रज्ञा में जीते है, उनके बीच रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”