युवक का गला हसुली से काटकर हत्या का किया प्रयास,वीम्स पावापुरी रेफर…
.शौच क्रिया कर घर लौट रहा था युवक
• गंभीर स्थिति में विम्स पावापुरी रेफर
• जख्मी युवक के रिश्तेदार द्वारा लड़की भगा ले जाने के आरोप में युवक पर किया गया जानलेवा हमला
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: वारिसलीगंज (नवादा) :-वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव में बुधवार की देर शाम शौच क्रिया कर घर लौट रहे 30 वर्षीय युवक राकेश कुमार का ग्रामीणों के द्वारा ही जान मारने की नीयत से गला काटकर हत्या करने का प्रयास किया गया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को परिजनों ने आनन- फानन में वारिसलीगंज सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया,जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया,जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।गंभीर रूप से जख्मी पैंगरी निवासी लालो प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में गांव के ही फंटूश चौधरी, पिंटल चौधरी,किशोरी चौधरी का पुत्र शैलेंद्र चौधरी व अतुल के अलावा शेखर चौधरी का पुत्र अभिषेक चौधरी सहित तीन महिला के विरुद्ध जान मारने की नीयत से गला काटने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी है।कहा गया है की मंगलवार की शाम राकेश शौच करने अपने गांव स्थित बधार के खार के पास गये थे। शौच करने के बाद पुनः अपने घर वापस लौट रहा था,तभी रास्ते में बजरंगबली स्थान के पास घात लगाये उक्त लोगों द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा।गाली देने से मना करने पर कहा कि तुम्हारे बहकावे के कारण तुम्हारे भाई ने एक लड़की को भगा ले गया है।तब जख्मी युवक ने कहा कि मुझे उससे कोई मतलब नहीं है,इतना सुनते ही आरोपी आग बबूला हो गया और पिंटल चौधरी ने अपने हाथ में लिए पसुली से जान मारने की नीयत से गर्दन पर वार कर दिया,जिससे मेरा गर्दन कट गया और खून बहने लगा। इसके बाद आरोपी द्वारा लोहे के रॉड से मेरे सिर पर प्रहार किया गया, जिससे मेरा सिर फट गया और मैं जमीन पर गिर गया, तब आरोपी मौके से फरार हो गये। जमीन पर गिरे जख्मी को परिजन तथा स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी वारिसलीगंज लाया गया,जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।
*इसके पहले भी जख्मी की मां ने लूटपाट की करायी थी प्राथमिकी*: गला काटकर घायल कर देने के आरोपियों के विरुद्ध जख्मी राकेश प्रसाद की मां लालमणि देवी द्वारा 14 दिसंबर 2024 को फसल लूटने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी थी,जिसमें फंटूश चौधरी,पिंटल चौधरी,अभिषेक कुमार,शैलेंद्र चौधरी तथा अतुल चौधरी को आरोपी बनाते हुए खेत से फसल लूटने तथा वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट: अभय कुमार रंजन