VIMS पावापुरी अस्पताल में इलाजरत अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल में इलाजरत अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। वृद्ध व्यक्ति का इलाज पिछले तीन दिनों से पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था । शनिवार देर शाम वृद्ध व्यक्ति कि अचानक मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक राजगीर से पावापुरी आया था यहां स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
फिलहाल शव का पहचान कराने की । अपस्ताल द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है । थाना अध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी पहचान कराने के लिए 72 घंटे के लिए मर्चरी हाउस में रखा गया है। इतने समय में पहचान नहीं होने पर उसका पुलिस द्वारा संस्कार किया जाएगा।
रिपोर्ट : वसंत कुमार सिंह