साथ जियो फाउंडेशन आई एफ एफ के बैनर तले फिल्म स्क्रीनिंग, अवॉर्ड समारोह, कवि सम्मेलन का आयोजन….
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: नवादा, साथ जियो फाउंडेशन आई एफ एफ के बैनर तले स्थानीय विजय मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में फिल्म स्क्रीनिंग, अवॉर्ड समारोह कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। साथ जियो फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि विदेशी कलाकारों का जमघट एक बार फिर से नवादा में देखने को मिला। इस अवसर पर कोरिया के फिल्म डायरेक्टर शीन सोंग हूं, प्रोड्यूसर ली मि जिन, मॉडल एक्ट्रेस किम यंग ए, एक्ट्रेस बाई सुन, वियतनाम से संगीत कलाकार तन माहनी, भारत से हेड पोस्ट मास्टर जनरल नवादा श्री अनिल कुमार सिंह ,फिल्म क्रिटिक एवं कवि डॉक्टर कुमार विमलेंदु सिंह इत्यादि नामचीन हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए होटल महाराजा एवं मून डिजाइन अपना भरपूर योगदान दिए। फिल्म निर्देशक राहुल वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम मे रत्नाकर कुमार निर्मित फिल्म जया की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य व्यवसाय राजीव सिंहा ने लोगों को संबोधित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बिहार श्री अनिल कुमार सिंह ने अपने संबोधन राहुल वर्मा के इस कार्यक्रम को खूब सराहा और लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
अतिथि के रूप में यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दूसरे चरण में जानी मानी समाज सेविका और कवियत्री वीणा मिश्रा ने मूंछों पर कविता के जवाब में अपने शानदार कविता से लोगों को आकर्षित किया वहीं वीर रस के कवि नितेश कपूर ने अपनी कविता से लोगों में उत्साह भर दिया। कार्यक्रम में गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान ने राहुल वर्मा के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में पहुंचे नवादा डीएसपी श्री हुलास कुमार ने राहुल वर्मा के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए बताया कि राहुल वर्मा जिस तरह से विदेशी कलाकारों को नवादा में लाने का काम किया है यह काफी काबिले तारीफ है और नवादा और विदेशी कलाकारों के संयोजन से एक अच्छी प्रस्तुति देने की प्रबल संभावना है, इस कार्यक्रम में साथ जियो फाउंडेशन के सभी सदस्यों को जो बढ़-चढ़कर समाज के निचले तबके के लोगों को मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं, अंत में राष्ट्रगान से सभा का समापन किया गया।