गणतंत्र दिवस पर बिहारशरीफ शहर में यातायात संचालन, प्रबंधन एवं नियंत्रण हेतु यातायात नियंत्रण प्लान तैयार…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक-26.01.2025 को बिहारशरीफ शहर में यातायात संचालन, प्रबंधन एवं नियंत्रण हेतु यातायात नियंत्रण प्लान तैयार की गई है जो दिनांक-26.01.2025 को बिहारशरीफ शहर अंतर्गत संस्थानों, प्रतिष्ठानों एवं विद्यालयों आदि में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अधिक संख्या में लोगों के आगमन को देखते हुए सुगम यातायात संचालन, प्रबंधन एवं नियंत्रण के लिये दिनांक-26.01.2025 का यातायात प्लान बनाया गया है। जो निम्नवत्त है।
A. *बड़े वाहनों के लिए वाहन परिचालन प्रतिबंधित (No Parking):-*
✓बड़े व्यवसायिक वाहनों यथा ट्रक, ट्रेक्टर, पिकअप आदि का प्रवेश एवं परिचालन दिनांक-26.01.2025 को सुबह-सवेरे प्रातः काल से मध्य रात्रि तक प्रतिबंधित रहेगा।
✓दिनांक-26.01.2025 को दोपहर बाद सुभाष पार्क (हॉस्पीटल रोड) एवं बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत पर आमजनों की भीड़ अधिक होने की संभावना है।
अतः दिनांक-26.01.2025 को दोपहर 12 बजे से मध्य रात्रि तक हॉस्पीटल चौराहा से मामू भगिना एवं मामू भगिना से हॉस्पीटल चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। लोगों का हिरण्य पर्वत (बड़ी पहाड़ी) एवं सुभाष पार्क (हॉस्पीटल चौक) में पैदल ही आना जाना होगा।
✓दिनांक-26.01.2025 को सुबह-सवेरे प्रातः काल से दोपहर 02 बजे तक सभी प्रकार के सवारी वाहनों यथा, ओटो, टोटो, चार पहिया वाहन तथा व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन समाहरणालय नालंदा (बिहारशरीफ) की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
नोटः गणतंत्र दिवस समारोह के झांकी में शामिल होने वाले गाड़ियों का प्रवेश एंव परिचालन होगा।
*B. वैकेल्पिक मार्गः- (Alteinative route)*
✓छोटी सवारी वाहनों के शहर में प्रवेश के लिए मामू-भगिना पहाड़तल्ली से मूगलकुँआ (सिंगारहाट) का मार्ग One-Way के रूप रहेगा।
✓हॉस्पीटल चौराहा की ओर से आने वाले सभी वाहन बिहारशरीफ शहर के बाहर की ओर एतवारी बाजार सोहसराय से 17 नंम्बर एन०एच० की ओर जाएगी।
✓सोहसराय की तरफ से समाहरणालय नालंदा (बिहारशरीफ) की ओर जाने वाले सवारी गाड़ी यथा ओटो, टोटो, आदि गोगलकुओं/ सिंगारहाट से रोखाना, रहुई मोड़ होते हुये अम्बेर की ओर जाएगी।
*C. ड्राप गेट*
• मामू-भगिना पहाड़ तल्ली
• नालंदा हेल्थ क्लव, एतवारी बाजार
• ब्लॉक मोड़ के पास
D *. पार्किंग स्थल*
1. श्रम-कल्याण मैदान
2. नालंदा कॉलेजिएट मैदान।