शहर में बढ़ते ट्रैफिक समस्या को लेकर नालंदा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल डीएसपी ट्रैफिक से मिले…
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहार शरीफ:- 3 मार्च 2025, बिहारशरीफ में बढ़ते ट्रैफिक समस्या को लेकर नालंदा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल मोहम्मद खुर्शीद आलम पुलिस उपाधीक्षक (यातायात ) से मिलकर भेंट किया।
नालंदा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने पिछले 13 जनवरी को 2025 को पुलिस उपाध्यक्षीक यातायात को ज्ञापन सौंप था कि शहर में ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए 5 सूत्री मांग की थी ।
(1)कोड सिस्टम ऑफ़ टोटो
(2) टेक्निकल स्किल्ड ट्रैफिक पुलिस का समुचित डेपुटेशन
(3) नियत स्थान पर टोटो का स समय ठहराव
(4)सड़क पर वाइट लाइन के अंदर भेडिंग जॉन
(5 ) सिंगल की समुचित व्यवस्था ।
श्री अकेला ने कहा ज्ञापन के लगभग दो महीना हो चुका है पर उसे पर कोई काम अब तक नहीं हुआ।उसकी प्रगति रिपोर्ट की मांग की गई।
बातचीत के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहां की शहर में बढ़ते ट्रैफिक समस्या पर होली के उपरांत चैंबर के साथ बैठकर इसका निराकरण निकाल लेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में जवाहरलाल गांधी,दीपक कुमार ,राजकुमार, डॉ विपिन सिन्हा, विवेक कुमार, विनय कुमार झंकार, संजोग कुमार ,रणवीर कुमार सिन्हा,उमेश गुप्ता ,शशि भूषण गुप्ता ,शिव कुमार यादव, राजेश कुमा इत्यादि लोग थे।