रेल ड्राइवर ने बचाई के बच्चों की जान
खबरें टी वी व्यरो – आज सुबह-सुबह लखीसराय जिले के क्यूल जमालपुर रेल खंड स्थित देटा बांध रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेल इंजन व स्कूली वाहन की टक्कर होते बाल बाल बचा, इस घटना में रेलवे व स्कूली बच्चों को काफी नुकसान पहुंच सकता था लेकिन रेलवे ड्राइव ने समय रहते ब्रेक कर लिया,रेलवे प्रशासन की लापरवाही तब उजागर होती है जब रेलवे क्रॉसिंग में कही गेट नही होता तो कही ट्रैक के बीचो बीच गिट्टी और बाहर में गढ़े होते है, आज एक स्कूली वाहन रेल पटरी पर फंस गया तभी अचानक उसी समय जमालपुर की ओर से एक ट्रेन आती है वहा मौजूद स्थानीय लोगों एवं स्कूल वैन में बैठे बच्चे की हालत ट्रेन देख खराब हो गई लेकिन , रेल चालक की सूझबूझ से यह घटना पर काबू पाया गया अगर रेल गाड़ी का चालक थोड़ा सा भी सूझबूझ खोता तो एक बड़ी घटना आज लखीसराय में होना निश्चित था।