खबरें टीवी – आदर्श युवा क्लब करियन्ना सिलाव एवं श्री श्री सरस्वती पूजा समिति के द्वारा, यूथ पेश रन, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,डॉ अमित कुमार पासवान ने गोल्ड मेडल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
आदर्श युवा क्लब करियन्ना सिलाव एवं श्री श्री सरस्वती पूजा समिति के द्वारा, यूथ पेश रन, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,डॉ अमित कुमार पासवान ने गोल्ड मेडल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
खबरें टीवी 93345 98481 – आदर्श युवा क्लब करियन्ना सिलाव एवं श्री श्री सरस्वती पूजा समिति के द्वारा, यूथ पेश रन, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें नवादा, नालंदा ,शेखपुरा ,गया , जहानाबाद ,पटना सहित विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, 16 00 मी0 की दौड़ प्रतियोगिता में सुभाष कुमार प्रथम ,सत्यम कुमार द्वितीय ,चंदन कुमार, तृतीय वहीं 1000 मीटर की दौड़ में बिट्टू कुमार प्रथम ,नगीना कुमार द्वितीय ,राहुल कुमार तृतीय ,
एवं 400 मीटर की दौड़ में चंदन कुमार प्रथम ,शंभू कुमार द्वितीय ,कौशल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया, मौके पर सभी सफल प्रतिभागियों को राजगीर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अमित कुमार पासवान ने गोल्ड मेडल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है खेल के प्रति युवाओं एवं बच्चों में भी जागरूकता की आवश्यकता है युवा ही देश का भविष्य है देश में 60 से 70 प्रतिशत युवा पीढ़ी हैं, जब तक नौजवानों का विकास नहीं होता है तब तक देश का विकास नहीं होगा ,
डॉ पासवान ने सभी युवाओं को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अगर बीच में बाधा उत्पन्न नहीं होता है तो आप समझे कि गलत मार्ग पर जा रहे हैं बाधा एवं समस्याओं को चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए तभी हम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं इस अवसर पर करियान्ना पंचायत के मुखिया काशी चौधरी ,पूर्व पूर्व मुखिया बलराम सिंह ,सिलाव थाना के एएसआई महिंद्र बैठा, शिक्षक विकास कुमार ,आयोजक नवीन कुमार आर्मी ,बलिराम कुमार ,रामप्रवेश कुमार, वीरेंद्र कुमार ,अमित कुमार, लाला कुमार, निशांत कुमार, अविनाश कुमार ,मुकेश कुमार ,कारू मांझी सेवानिवृत्त थानाध्यक्ष कपिल देव प्रसाद, रामावतार पासवान आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।