October 19, 2024

ख़बरे टी वी – कोरोना पीड़ितों एवं ब्लैक फंगस के लिए युवा जदयू, नालंदा ने की मेडिकल परामर्श की व्यवस्था, कुछ सम्मानित अनुभवी डॉक्टरो से आग्रह किया गया है की वे कोरोना पीड़ितो को मेडिकल एवं ब्लैक फंगस के सदर्भ में परामर्श दें, देखे कौन से डॉ कब देखेगे….

कोरोना पीड़ितों एवं ब्लैक फंगस के लिए युवा जदयू, नालंदा ने की मेडिकल परामर्श की व्यवस्था
————————————————————
डॉक्टरी परामर्श की व्यवस्था का लाभ उठाएं :- विकास कुमार

ख़बरे टी वी – 9334598481 – युवा जदयू, नालंदा के जिलाध्यक्ष विकास कुमार निरंतर जिला के सभी प्रखंडों के युवा साथियों से बात कर उनके प्रखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेते रहे हैं। जिससे ये जानकारी प्राप्त हुई की कोरोना की इस दूसरी लहर में नालंदा जिला सबसे अधिक युवा वर्ग संक्रमित हुआ है। युवाओं में संक्रमण को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की। युवा जदयू, नालंदा के साथी संक्रमण की रोकथाम और पीड़ितो को हरसंभव मदद में जुटे है। देश मे कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीज ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे है। बिहार में ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार राज्य में ब्लैक फंगस पर नियंत्रण हेतु आवश्यक तैयारियों एवं उपायों पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखें। बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है।

युवा जदयू, नालंदा जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने अपने स्तर से कोरोना पीड़ितो के लिए मेडिकल एवं ब्लैक फंगस के सदर्भ में परामर्श की व्यवस्था की है।

विकास कुमार ने आज बताया की कुछ सम्मानित अनुभवी डॉक्टरो से आग्रह किया गया है की वे कोरोना पीड़ितो को मेडिकल एवं ब्लैक फंगस के सदर्भ में परामर्श दें। इसके लिए आठ अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सहमती दी है :- डॉ० प्रियदर्शी विवेक, डॉ० गौरव कुमार, डॉ० समीर कुमार लाल, डॉ० अजित कुमार सिंह, डॉ० मनोज कुमार, डॉ० रूपक कुमार, डॉ० विकास कुमार और डॉ० विवेक राज से सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे एवं शाम 04:00 बजे से 06:30 बजे के बीच संपर्क कर कोरोना पीड़ित चिकित्सीय सलाह एवं ब्लैक फंगस क्व सदर्भ में जानकारी प्राप्त कर सकते है। विकास कुमार ने आभार प्रकट करते कहा है की इस संकट काल में मानवता की सेवा के लिए अपना बहुमूल्य समय देने वाले चिकित्सकों के हम आभारी है ।

उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित मरीज इस व्यवस्था का लाभ उठायें, साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर घाटक है, तेजी से फैल रही है। इस बार गाँवों तक पहुंच गई है। युवा, बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हो रहे हैं। बिहार में लॉकडाउन चल रहा है, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें, घर में ही रहें। दूसरों को भी यही सलाह दें तभी संक्रमण की चेन टूटेगी।
जो लापरवाह हैं उन्हें टोकें-उन्हें रोकें, ये हमारी जिम्मेदारी है।

माननीय चिकित्सक और उनके मोबाइल नंबर
क्र० चिकित्सक का नाम मोबाइल न०-

1 डॉ० प्रियदर्शी विवेक 7004595244
2 डॉ० गौरव कुमार 6204670539
3 डॉ० समीर कुमार लाल 7677360111
4 डॉ० अजित कुमार सिंह 9708909873
5 डॉ० मनोज कुमार 9102648493
6 डॉ० रूपक कुमार 7004536312
7 डॉ० विकास कुमार 7004376959
8 डॉ० विवेक राज 7004554996

Other Important News