October 18, 2024

#nalanda : ई – कॉमर्स व्यापार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा….जानिए

 

 

ई-कॉमर्स व्यापार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा :-चैंबर

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहार शरीफ:- 29 दिसंबर, नालंदा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि इंटरनेट के इस युग में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है।बैंकिंग से लेकर मार्केटिंग तक सब कुछ एक छोटे से स्मार्टफोन में सिमट कर रह गया। इसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह हुआ है कि सोशल मीडिया पर तो लोग एक दूसरे से हजारों की संख्या में जुड़े हुए हैं लेकिन घर- मोहल्ले में वे एकदम अकेले हो गए हैं। स्थानीय बाजार को भी इसका नुकसान हुआ है पहले बाजार जाकर वह भी पूरे परिवार के साथ कोई खरीदारी करना एक अलग ही आनंद था। मगर अब ऑनलाइन शॉपिंग अथवा ऑनलाइन पेमेंट ने ग्राहकों को घर में ही रहने को प्रेरित किया है नतीजन छोटे दुकानदार को जीवन यापन मुश्किल हो गया है इन दुकानों में काम करने वाले लोग आहिस्ता आहिस्ता बेरोजगार होते जा रहे हैं इसे देखते हुए दक्षिण पूर्वी एशिया के एक महत्वपूर्ण देश इंडोनेशिया ने बड़ा कदम उठाते हुए एक कंपनी के ई-कॉमर्स लेनदेन व रिटेल ऑपरेशन को बंद करने का आदेश दिया है ।इंडोनेशिया सरकार का कहना है कि वह सस्ते दाम पर अपने उत्पाद बेच रही थी।इसलिए स्थानीय दुकानदारों विक्रताओं का संरक्षण आवश्यक हो गया था।वह दुनिया भर की सरकारों के लिए संदेश है वह चाहे तो इंडोनेशिया के पद चिन्ह पर चलते हुए ऑनलाइन कारोबार का इस कदर प्रबंधन करें कि स्थानीय बाजार की रौनक फिर वापस लौट सके और वहां के दुकानदार को प्राप्त सुरक्षा मिल सके।