उप विकास आयुक्त, नालंदा की अध्यक्षता में “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के लिए वर्कशॉप….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 को श्री श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर , उप विकास आयुक्त, नालंदा की अध्यक्षता में “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय तकनीकी /गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
सरकार के अवर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा संसूचित प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 19 – 24 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत संचालित होने वाले “प्रशासन गांव की ओर’ ” अभियान के कार्यान्वयन हेतु प्राप्त मार्गदर्शिका के आलोक में जिला स्तर पर समयबद्ध कार्रवाई एवं अनुपालन किया जाना है।
उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस सुशासन सप्ताह में जिला /अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सभी कार्यालयों /थाना स्तर पर 243 कैंप का आयोजन कर आम जनों की समस्याओं का निष्पादन किया गया । जनता दरबार में प्राप्त 500 से अधिक लोक शिकायतों का निष्पादन किया गया तथा आरटीपीएस में प्राप्त 49463 सेवाएं यथा जाति /आवासीय/ आय/पेंशन/राशन कार्ड आदि का निष्पादन किया गया ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,आईटी मैनेजर , डीआईओ , जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी ,सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे ।