November 24, 2024

ख़बरे टी वी – केंद्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत बिहार शरीफ अस्पताल चौक के निकट आंदोलनकारी प्रदर्शन करते हुए अस्पताल चौक पर पहुंचकर अनिवार्य सेवा सुरक्षा अध्यादेश 2021 के प्रतियां को जलाया…

 

KHABRE TV – 9334598481 – अनिवार्य सेवा सुरक्षा अध्यादेश 2021 को वापस लो
एवं अन्य कई मुद्दों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत बिहार शरीफ अस्पताल चौक के निकट आंदोलनकारी प्रदर्शन करते हुए अस्पताल चौक पर पहुंचकर अनिवार्य सेवा सुरक्षा अध्यादेश 2021 के प्रतियां को जलाया
आंदोलन का नेतृत्व मकसूदन शर्मा राज एक्टू उपाध्यक्ष ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता मोहन प्रसाद खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव एवं राज्य कमेटी के सदस्य राज किशोर प्रसाद किसान महासभा के महासचिव वरिष्ठ नेता पाल बिहारी लाल कर रहे थे उक्त नेताओं ने बताया कि अनिवार्य सेवा सुरक्षा के तहत लाखों कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे हैं इस अध्यादेश के तहत केंद्र सरकार की मंशा है कि इसको प्राइवेट कंपनियों के हाथों में सौंप दिया जाए इनके परिवार के भविष्य को बर्बाद कर दिया जाए और भूखे मरने पर छोड़ दिया जाए उक्त नेताओं ने बताया कि आप जानते हैं

कोविड-19 के तहत केंद्र सरकार की खामियों को उजागर करने वाले तैरती लाशों को दिखाने वाले एवं ₹10 के दवा को 25000 तक ले जाने वाले लोगों का जब पर्दाफाश दैनिक भास्कर समूह ने किया तो उन पर कल छापामारी कर उनको तंग तबाहकरने का कुत्सित प्रयास किया गया केंद्र सरकार ने मजदूरों के खिलाफ भी मजदूर विरोधी बिल लाया जिसमें उनका मजदूरी कम कर के काम करने का घंटा को भी 12 घंटा कर दिया इन्होंने किसानों को बर्बाद करने के लिए काला कृषि कानून लाया बीजेपी के सरकार ने ही कर्मचारियों का पेंशन समाप्त किया महंगाई को चरम सीमा पर लाकर पेट्रोल डीजल का कीमत एक 100के पार कर दिया खाद्य तेल सरसों का तेल ₹200 के पार कर दिया देश के चारों तरफ हाहाकार मचा है लेकिन यह लाशों पर राजनीति करके अपना लाभ कमाना चाहते हैं अपनी सत्ता को बरकरार रखना चाहते हैं चाहे गोधरा का सवाल हो पुलवामा का सवाल हो मुजफ्फरपुर का कांड हो यह नकली भाई वाहनों कहने वाले यह दीदी दीदी होदीदी कहने वाले इनको शर्म आनी चाहिए इनके स्वास्थ्य मंत्री इन के गृह मंत्री को अविलंब इस्तीफा देनी चाहिए नेताओं ने मांग किया किया सरकार चारों तरफ से फेल हो चुकी है

इन तमाम गरीबों किसानों मजदूरों के हितों को बेचकरउसके पॉकेट से रुपया छीनकर अदानी अंबानी के हाथों बेच देना चाह रहे हैं उनके हाथों गिरवी रख देना चाहते हैं लेकिन नेताओं ने शपथ लिया कि हम इसे नहीं चलने देंगे नहीं होने देंगे हम मरेंगे मिटेंगे संघर्ष करेंगे लेकिन इनके मंसूबों को चकनाचूर करके ही दम लेंगे प्रदर्शन में मजदूरों एवं गरीबों के नेता ठेला फुटपाथ दुकानदार यूनियनके जिला अध्यक्ष किशोर सा हमजदूरों के नेता विजय पासवान किसान नेता महेंद्र प्रसाद अक्षय लाल तातीअवध किशोर प्रसाद बृज मांझी लॉन्ग शर्मा रमेश पंडित आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे

Other Important News