#nalanda : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से…. जानिए
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि अभियान के सफल आयोजन एवं हीट वेव के मद्देनजर मतदाताओं को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची एवं वोटर गाइड का हर घर तक शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करेंगे ।
सभी मतदान केंद्रों पर हीट वेव से सुरक्षा हेतु मतदाताओं की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था/ छांव की व्यवस्था/ कमरों की व्यवस्था/ टेंट समियाना/ पेयजल /शौचालय/ मेडिकल कीट/ रैम /व्हीलचेयर/ सुरक्षा व्यवस्था आदि हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने कहा कि मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में में संपन्न कराने के उद्देश्य से नियंत्रण कक्ष से 24 X 7 निगरानी ,ट्रैफिक मैनेजमेंट ,वेब कास्टिंग ,सीसीटीवी कैमरे, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
बूथ लेवल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत चौकीदार ,किसान सलाहकार, विकास मित्र , जीविका दीदी,आशा ,एएनएम, सेविका, सहायिका व्यापक पैमाने पर मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 100 मीटर परिधि के अंदर किसी भी प्रकार का वाहन वर्जित रहेगा ।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त ,नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।