October 19, 2024

खबरें टी वी : जातीय गणना की स्वीकृति को लेकर बिहार सरकार फैसले का स्वागतः धंनजय देव…… जानिए पूरी खबर

 

 

जातीय गणना की स्वीकृति को लेकर बिहार सरकार फैसले का स्वागतः धंनजय देव।

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 :  ब्यूरो टीम के साथ पंकज कुमार की रिपोर्ट : बिहार कैबिनेट के द्वारा राज्य में जातीय गणना की स्वीकृति को लेकर लोकप्रिय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं मंत्री परिषद के निर्णय का स्वागत करते जनता दल यूनाइटेड नालंदा के द्वारा किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर एवं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नें माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया है। तथा साधुवाद दिया है इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता धंनजय देव ने कहा कि बिहार के जननेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर धर्म की जातीय गणना की मांग प्रारंभ से ही करते आ रहें है समाज कें उपेक्षित लोगों के लियें यह वरदान साबित होगा तथा आने वालें समय में बिहार का अनुशरण देश कई राज्यों करेंगे तथा कई राज्यों में मांग पर विचार चल रही है विदित हो कि जातीय गणना को लेकर मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विधानसभा एवं विधान परिषद से भी प्रस्ताव पारित की जा चुकी है जातीय गणना लोगों को आगे बढ़ाने तथा सरकारी योजनाओं का फायदा लाभूकों के बीच पहुंचाने का काम करेंगी तथा समाज के उपेक्षित लोगों को इस माध्यम से विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा हमारी सरकार के मुखिया जनता के प्रति प्रतिबद्ध है वे बिहार के लोगों की सेवा में विश्वास करतें है तथा कहतें है राज सेवा के लिए मिलता है मेवा के लियें नहीं।बिहार की सरकार अपने खर्चे से जातीय गणना करवाने का काम 6 माह के भीतर करेगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना के माध्यम से हर घर नल का जल पक्की नली गली हर घर शौचालय हर घर बिजली। गांवो को स्मार्ट बनाकर उन्होंने महात्मा गांधी, लोहिया, जयप्रकाश एवं कर्पूरी ठाकुर के सपनों को धरातल पर उतारने का काम किया है विकास और सुशासन का आधार शुरू से ही समतामूलक समाज की स्थापना रहा है। न्याय के साथ विकास एवं सुशासन का मॉडल देश और एवं कई राज्यों के लिए अनोखा एवं अनुकरणीय मॉडल बना तथा इसका अनुशरण कई राज्यों ने किया। मंडल आयोग की सिफारिश 1931 की जनगणना के आधार पर हुई।नीतीश कुमार जी प्रारंभ से ही जातीय गणना की मांग करते रहे हैं ताकि सभी जाति एवं उपजाति की संख्या उनके सामाजिक एवं आर्थिक स्थितियों की वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके तथा उनके अनुरूप विकास की प्रभावी नीति क्रियान्वित हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद मेहता ज्ञानचंद उपाध्यक्ष संजय कांत सिंहा मो अरशद महासचिव अरविंद कुमार कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार संजय कुशवाहा अरविंद पटेल जयराम सिंह मुकेश सिंह नरेंद्र निराला उर्फ सोनी लाल डॉक्टर सुनील दत्त बबलू मुखिया पप्पू मुखिया तनु सिंह सुनील मुखिया भोला कुमार राकेश कुमार किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगलाल चौधरी अजय चंद्रवंशी मुन्ना कुमार नवीन मांझी सीताराम प्रसाद सनी पटेल किशोर कुणाल संजीत कुमार सुधीर कुमार अभिषेक पटेल रजनीश कुमार बंटी यादव आदि लोगों ने विशेष रूप से सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के प्रति जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मंत्री श्रवण कुमार के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं मंत्री परिषद के सदस्य गण के प्रति आभार प्रकट किया है।

 

Other Important News