October 19, 2024

#Nalanda: नालंदा जिले के सिलाव में डांडिया नाइट को लेकर महिलाओं में खुशी का लहर …..जानिए

नालंदा जिले के सिलाव में डांडिया नाइट को लेकर महिलाओं में खुशी का लहर – डॉ स्वेतानाथ 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आचार्य शीलभद्र की पवित्र भूमि सिलाव में पहली बार सिलाव के शांति पैलेस,शांति मॉल के ऊपर चौथा फ्लोर पर सृजन डांस एकेडमी, सिलाव में डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है डॉ श्वेता नाथ ने कहा कि हम महिलाओं के लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट है कि सृजन संस्था के द्वारा आयोजित डांडिया नाइट आयोजन समिति का हम सब हिस्सा है सृजन संस्था हम महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रेरित करता है तथा सामाजिक कार्य में लगा रहता है ।

 

 

दुर्गा पूजा के अवसर पर पवित्र नवरात्र में हम सबके लिए एक तोहफा है महिलाये अपनी इच्छाओं को मारकर रोजमर्रा की जिंदगी में घर परिवार में लगी रहती हैं इस डांडिया नाइट के माध्यम से घरेलू महिलाएं सब खुलकर इंजॉय करेगी l ये महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक बड़ी पहल है वही मीरा गुप्ता ने कहा कि मैं सृजन संस्था को धन्यवाद देती हूं कि इस तरह का आयोजन कर साल में एक बार घरेलू महिलाओं खुलकर जीने एवं इंजॉय करने का मौका मिला है ….

 

 

लोग डांडिया नाइट खेलने के लिए बिहार शरीफ, राजगीर एवं बड़े-बड़े होटलों में जाते हैं नवरात्रि के समय अपना घर मोहल्ला सुना रहता है सिलाव में डांडिया नाइट होने से महिलाओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है संस्था के अध्यक्ष भैया अजीत ने कहा कि मैं आभारी हूं सिलाव को लोगों का जिन्होंने हर सामाजिक कार्यों में खुलकर हमारा सहयोग करते हैं चाहे स्वच्छता अभियान हो या पर्यावरण, या जागरूकता रैली  मेरा सौभाग्य है कि…

 

 

देव तुल्य भाइयों के साथ साथ अब शक्ति स्वरूपा माताओ ने भीअब समाजिक कार्यों मे भाग ले रही है आज कि बैठक मे बड़ी संख्या भाग लेकर इस डांडिया नाईट कार्यक्रम मे मे बढ़ चढ़कर भाग ले रही है और डांडिया नाइट सफल बनाने में अपना योगदान दे रही है । इस बैठक में ममता, ब्यूटी प्रियंका, स्नेहनाथ, वंदना, निरंजनी निशा कुमारी, कृति, प्रज्ञा अमन कुमार बबलू सिंह दिलीप कुमार आदि मौजूद रहकर बैठक को सफल बनाया ।

 

 

 

Other Important News