November 23, 2024

#nalanda: आगामी 1 जून 2024 को प्रातः 7:00 से 6:00 बजे अपराह्न तक नालन्दा में मतदान निर्धारित…. जानिए

 

 

 

 

 

आगामी 1 जून 2024 को प्रातः 7:00 से 6:00 बजे अपराह्न तक नालन्दा में मतदान निर्धारित….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: 9334598481 : दिनांक 25 मई 2024 को श्री शशांक शुभंकर , जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी ,नालंदा एवं श्री अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन – 2024 के अवसर पर 29 नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छ, निष्पक्ष ,पारदर्शी ,शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 29 नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 1 जून 2024 को प्रातः 7:00 से 6:00 बजे अपराह्न तक मतदान निर्धारित है ।

जिलाधिकारी महोदय ने समीक्षा के क्रम में कहा कि उक्त तिथि को स्वच्छ ,निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के निमित्त विधि व्यवस्था हर हाल में सुदृढ़ रखा जाए ।

प्रभावकारी नियंत्रण एवं सूचनाओं को संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उसका अनुश्रवण कर यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तथा मतदाताओं की सुविधा हेतु हरदेव सभागार बिहारशरीफ में 24X7 जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ।

विधानसभा वार हॉटलाइन नंबर निम्नवत् है:-

171 -अस्थावां , दूरभाष संख्या – 06112- 239611
172 -बिहारशरीफ , दूरभाष संख्या – 06112 -239612
173 -राजगीर , दूरभाष संख्या- 06112 -239613
174- इस्लामपुर, दूरभाष संख्या – 06112 -239614
175 -हिलसा , दूरभाष संख्या – 06112 -239615
176 -नालंदा, दूरभाष संख्या- 06112 -239616
177 – हरनौत, दूरभाष संख्या – 06112- 239617

जिलेभर में मतदान केंद्रों पर नजर बनाए रखने के लिए आठ सुपर जोनल एवं 29 जोनल बनाए गए हैं ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट ,पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करेंगे ।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना अविलंब रूप से अवगत कराएं , क्रिटिकल बूथों पर विशेष चौकसी बरते ,सायरन बजाकर लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे ।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों एवं इवीएम की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , संबंधित सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।