पक्की सड़कों से गांवों को जोड़ा जा चुका है:- मंत्री श्रवण कुमार
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहारशरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पचौडी के ग्राम मणिचक गांव में एन एच 82 दीपनगर शेखोपुर भाया चकदुल्रा सडक निर्माण कार्य एवं एन एच 82 शेखोपुर रोड से चकदुल्ला सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि आजादी के बाद बिहार की दशा और दिशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बदली है।हर गांव को स्मार्ट बनाया जा चुका है हर घर को बिजली हर घर को नल का जल हर घर शौचालय बनवाया हर घर को पक्की नली गली से जोड़ा गया।हमारी सरकार ने सभी वर्गों का न्याय के साथ विकास किया है। विकास के क्षेत्र में बिहार आज अग्रणी राज्य बना है हमारी योजनाओं का अनुसरण प्रदेश की कई सरकारें कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करते हैं।आज उनके कुशल नेतृत्व का कमाल है कि बिहार में किसान खुशहाल हैं युवाओं को नौकरी एवं रोजगार से जोड़ा जा रहा है। महिलाएं बिहार में आज आत्मनिर्भर बनी है और पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस विभाग में सेवा दे रही है बिहार में हुए कार्यों का देश में कोई राज्य जोड़ा नहीं लगा सकता है गांव आज शहर जैसा दिख रहा है हर वार्ड में सोलर पैनल के माध्यम से गांव के गलियारे को रोशनी से रौशन किया जा रहा है।इस अवसर पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा सकलदीप प्रसाद सुनील रविदास डी पी एस कुशवाहा रंजीत चौधरी संजय प्र कुशवाहा इंदु चौहान धीरज पटेल मुन्ना पासवान राहुल रंजन कुशवाहा चन्द्र प्र सुरेश सिंह जामुन महतो भाजपा नेता प्रेम सागर पासवान जयप्रकाश अभेन्दर महतो जितेंद्र रविदास रजनीश कुमार गनौरी यादव राजेंद्र रविदास राजेश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।