October 18, 2024

#bihar nawada: हरियाणा पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा तो वारिसलीगंज पुलिस ने बचायी जान,फिर हुआ खुलासा…जानिए

 

 

 

 

 

 

 

हरियाणा पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा तो वारिसलीगंज पुलिस ने बचायी जान,फिर हुआ खुलासा…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-इन दिनों दूसरे राज्य की पुलिस के लिए जिले के साइबर अपराधी कामधेनु बन गई है। स्थानीय पुलिस को बगैर सूचना दिए साइबर अपराधियों को पकड़कर कई दिनों तक क्षेत्र में डेरा डालकर सौदेबाजी करने में लगे रहते हैं। दो दिनों पूर्व इसी तरह का एक मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जहां वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव से अखिलेश कुमार सहित दो साइबर अपराधियों को पकड़कर हरियाणा पुलिस चार दिनों तक क्षेत्र में डेरा डालकर सौदेबाजी करते रही।पकड़े गए अपराधियों के परिजनों को बुलाकर छोड़ने के लिए मोटी रकम की मांग भी की गई, लेकिन ग्रामीणों ने फर्जी पुलिस बताकर मंगलवार की देर षाम हरियाणा पुलिस को घेर कर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना बाद वारिसलीगंज पुलिस ने हरियाणा पुलिस की टीम को आरओबी के पास से ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर थाना लाई, लेकिन तब तक ग्रामीणों की भीड़ देखकर चार पुलिस कर्मी वाहन संख्या-एचआर-51जीवाई/1643 के साथ भाग निकले, जिसे शाहपुर ओपी पुलिस ने पकड़ लिया। उसके बाद सभी हरियाणा पुलिस कर्मी को वारिसलीगंज थाना लाया गया, जहां पूछताछ के बाद सही पाए जाने तथा पुनः स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर ऐसा काम नहीं करने की बात कहकर पकड़े गए दोनों साइबर अपराधियों को अपने साथ हरियाणा लेकर चली गई।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ दिनों पूर्व भी इसी तरह का एक और मामला वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर-21 बलवापर गांव से सामने आ रही है, जहां दूसरे राज्य की पुलिस स्थानीय थाना को सूचना दिए बगैर एक घर में छापेमारी कर एक युवक को पकड़ लिया तथा उसके घर में रहे दो बैग भी जब्त कर साथ लेकर चली गई। लोगों ने बताया कि उस बैग में मोटी रकम रखा था, जिसे पुलिस लेकर चली गई। गौरतलब हो कि नवादा जिले में दूसरे प्रदेषों की पुलिस अब साइबर अपराधियों को पकड़ने नहीं, बल्कि मोटी रकम की कमाई करने आने लगी है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में हरियाणा पुलिस की जिस तरह से हरकतें सामने आई है, उससे यह साफ हो रहा है कि नवादा अब दूसरे जिले की पुलिस के लिए किसी कामधेनु से कम नहीं है।

 

 

रिपोर्ट: अभय कुमार रंजन

 

 

 

Other Important News