जान लेने के नियत से आए दो युवक की ग्रामीणों ने किया जमकर धुनाई, 112 के पुलिसकर्मी ने बचाई जान…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव में गुरुवार की शाम मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। घटना में शामिल दो युवकों स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर मारपीट किया, जिससे दोनो युवक जख़्मी हो गया। वही मौके पर 112 के पुलिसकर्मी ससमय पहुंच गए एवं लोगों के द्वारा पिटाई कर रहे युवक की जान बचाई, वही एक युवक के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया की मारपीट और फायरिंग में 5 लोग शामिल था।
3 भागने में सफल रहा और दो युवकों को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया और मारपीट किया दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपी में मानपुर के रहने वाला जयपाल यादव और बिंद के रहने बाला राहुल कुमार है। बताया जाता है कि मुरौरा गांव निवासी राजा राम के पुत्र राहुल कुमार के वर्तन दुकान के पास मारपीट और फायरिंग किया था।पुलिस फरार हुए तीन और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।