ख़बरें टी वी : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा सतर्कता एवं जागरूकता मार्च….. जानिए पूरी ख़बर
जुमलेबाजी कर देश को गुमराह कर रही है भाजपा सरकार :- जदयू
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई.सत्यम की रिपोर्ट : 27 सितंबर 2022 को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मार्च अस्पताल चौराहे से प्रारंभ कर भरावपर से पुल पर होते हुए अंबेर चौक स्थिति गुरु सहाय बाबू की प्रतिमा पर समाप्त की गई।
इस अवसर पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार विधान पार्षद रीना यादव पूर्व विधान पार्षद राजू यादव पूर्व प्रत्याशी असगर समीम उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है केंद्र सरकार में विकास विरोधी भाजपा सरकार के द्वारा देश में महंगाई गरीबी बेरोजगारी चरम सीमा पर है केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार विकास विरोधी है तथा गरीबों को शोषण करने वाली सरकार है जुमलेबाजी कर देश की भोली-भाली जनता जनार्दन को ठगने का काम कर रही है।
प्रतिदिन संविधान की धज्जियां उड़ा कर लोकतंत्र को कलंकित करने का काम कर रही है। किसान बदहाल और फटे हाल हैं उद्योगपति मालामाल है महंगाई गरीबी और बेरोजगारी से देश की जनता त्रस्त है और नरेंद्र मोदी की सरकार मस्त है किसानों का कर्जा माफ करने के बजाय उद्योगपतियों के बड़े-बड़े कर्जे को माफ की जा रही है देश में उन्माद फैलाकर लोगों को डरा धमका रही है ऐसे जुमलेबाजी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। विगत दिनों में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने तरह-तरह की जुमलेबाजी कर अपने संबोधन में कहा कि पूर्णिया का हवाई अड्डा चालू हो गया है ।
जबकि या अभी प्रक्रियाधीन है। भाजपा सरकार जनता के हर सवालों पर विफल साबित हो रही है देश की जनता को विध्वंसक मंसूबों से सचेत रहना है नेता नीतीश कुमार जी के रास्तों पर चलकर ही देश का विकास संभव है भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इस मौके पर जिला महासचिव अरविंद कुमार, अब्दुल हक, मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ,महमूद बख्खो ,संजय कुशवाहा, अख्लाक अहमद जगलाल चौधरी ,सनी पटेल ,प्रो अशोक ,प्रो अजीत ,रामचंद्र चौहान ,जनार्दन पंडित ,भवानी सिंह ,अकाश कुमार काजल, रितेश कुमार, मंजू देवी ,इमरान रिजवी ,अमरेंद्र कुमार मुन्ना, सत्येंद्र पासवान ,सल्लन महतो मनोज मुखिया ,अविनाश सिंह राजेश कुमार, शशिकांत कुमार आलोक कुशवाहा ,बबलू पटेल अजय पासवान, अवधेश कुशवाहा, संजीत यादव ,मो सुल्तान अंसारी ,मो अतीक, डब्लू कुशवाहा ,पप्पू बनौलिया ,अजय चंद्रवंशी, राजा मुखिया, धर्मेंद्र चौहान ,राजेंद्र प्रसाद मुखिया,मंजू देवी, सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।