November 24, 2024

ख़बरें टी वी : मुख्य सचिव बिहार के अध्यक्षता में फसल अवशेष प्रबंधन पर सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ वीडियोकॉनफ्रेंसिंग…… जानिए पूरी ख़बर

मुख्य सचिव बिहार के अध्यक्षता में फसल अवशेष प्रबंधन पर सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ वीडियोकॉनफ्रेंसिंग वैठक संपन्न….

पुआल से पशुचारा बनाने वाले उद्यमियों को क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराने में अव्वल रहे नालंदा पर जिलाधिकारी नालंदा की गयी प्रशंसा .

ख़बरें टी वी : 9334598481: ई सत्यम की रिपोर्ट: आज मुख्य सचिव बिहार के अध्यक्षता में फसल अवशेष प्रबंधन पर सभी जिलों को संबोधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित हुई.
वैठक में कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष पर की जा रही कार्यों की जानकारी साझा की गयी.
पुआल से पशुचारा बनाने वाले उद्यमियों का क्रेडिट लिंकेज दिलाने में अव्वल रहे नालंदा पर जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर की काफी प्रशंसा की गई.
जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि प्रखंड बार सभी जन -प्रतिनिधियों के साथ वैठक कर जागरुकता फैलाएं.
फसल अवशेष को जलाने वाले किसानों की डी बी टी रोकें तथा आदतन उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज करें.
उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि राजगीर महोत्सव में फसल अवशेष के उचित निष्पादन हेतु कृषि यंत्रों की अच्छी प्रदर्शनी लगायें.

Other Important News