• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar : बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में भी वेंडिंग जोन का हो निर्माण….

Bykhabretv-raj

Dec 6, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 अन्य शहरों की तरह बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में भी वेंडिंग जोन का हो निर्माण, कार्रवाई से पहले गरीब फुटकर विक्रेताओं को पहले उचित स्थान पर व्यवस्थित करें नगर निगम: अमरेश कुमार, जिला मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, नालंदा

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv : बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी नालंदा के जिला मंत्री अमरेश कुमार ने इस अभियान में गरीबों के हितों का ख्याल रखना भी आवश्यक बताया। फुटकर विक्रेता कानून-2014 पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने कहा कि शहर में हजारों गरीब फुटकर विक्रेता हैं जो सड़क किनारे अपनी दुकानें लगा कर अपनी आजीविका चलाते हैं और अनेकों परेशानियों का सामना करते हुए अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पहली बार प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश भर के गरीब फुटकर विक्रेताओं, रेहड़ी पटरी, ठेले ,खोमचे वाले गरीब दूकानदारों का सर्वे करवाकर फुटकर विक्रेता कानून -2014 को लागू किया गया। देश में पहली बार ऐसे गरीबों को इस कानून के अंतर्गत ऐसे कानूनी अधिकार दिए जिसकी उन्हें सख्त आवश्यकता थी। इस कानून के अंतर्गत फुटकर विक्रेताओं को हटाने से पहले इन्हें कहीं दूसरी जगह “वेंडिंग जोन निर्माण करवाकर व्यवस्थित करवाने का प्रावधान शामिल है। माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना काल के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा “पी एम स्वनिधी योजना” को लागू कर देशभर के लाखों फुटकर विक्रेताओं को लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की गई जो आज भी जारी है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जिसके फलस्वरूप पिछले 11 वर्षों के कार्यकाल में देश भर में 25 करोड़ से अधिक गरीब गरीबी रेखा से बाहर आ गए परंतु अभी भी देश के लाखों परिवार गरीबी का दंश झेलने को मजबूर हैं। फुटकर विक्रेता कानून -2014 के अंतर्गत बिहार शरीफ नगर निगम के द्वारा शहर में अभियान चलाकर लगभग 03 हजार फुटकर विक्रेता, ठेले ,खोमचे वालों का सर्वे करवाकर , उन्हें परिचय पत्र एवं प्रमाण पत्र बांटा गया और साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ ,नगर निगम परिसर में कैंप लगाकर दिलाया गया था। वर्षों से वेंडिंग जोन बनाने का आश्वासन दिया गया। अब अचानक से अतिक्रमण अभियान चलाकर इन्हें परेशान किया जा रहा है वह भी तब जब नगर निगम द्वारा एक भी वेंडिंग जोन नहीं बनाया गया है। अतिक्रमण अभियान के नाम पर इन गरीबों का सामान उठा लेना, उन्हें नष्ट भ्रष्ट कर निगम के ट्रैक्टर में लोड कर लेना, उनपर भारी भरकम जुर्माना लगाना यह उचित नहीं है । जबकि जब तक निगम द्वारा वेंडिंग जोन नहीं बनाकर उन्हें व्यवस्थित किया जाता तब तक उन्हें सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से अपनी दुकानदारी चलाने की अनुमति देनी चाहिए। ऐसे में लोगों को जाम की समस्या के समाधान के साथ गरीबों को राहत भी प्रदान किया जा सकता है।