October 18, 2024

#nalanda: वेन प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

बिहार का चहुंमुखी विकास:- मंत्री श्रवण कुमार।

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

खबरें टी वी: वेन प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत राज वेन 1.ग्राम रन्नु बिगहा में बूल्ली प्रसाद के घर से रंजू प्रसाद के घर तक पी सी सी ढलाई कार्य का उद्घाटन। 2.ग्राम रन्नु बिगहा में रूदल मोची के घर देवी स्थान बालेश्वर महतो के घर तक ईट सोलिंग एवं पी सी सी ढलाई कार्य का उद्घाटन। 3.ग्राम मिल्कीपर सुरेश राम के घर से अजय कुमार के घर तक ईट सोलिंग एवं पी सी सी ढलाई कार्य का उद्घाटन। 4.ग्राम मिल्कीपर सतेन्द्र कुमार के घर से अजय कुमार के पुल तक ईट सोलिंग एवं पी सी सी ढलाई कार्य का उद्घाटन। 5.ग्राम वेन मेन रोड से पंचायत सरकार भवन तक पी सी सी ढलाई कार्य का उद्घाटन । ग्राम पंचायत राज एकसारा । 6.ग्राम कनकु बिगहा में नगेंद्र यादव के खेत से बलराम सिंह के खेत तक वृक्षारोपण कार्य का उद्घाटन । 7.ग्राम कनकु बिगहा में प्रा वि में चाहरदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन । 8.ग्राम एकसारा में मध्य विद्यालय में फेवर ब्लॉग निर्माण कार्य का उद्घाटन। 9.ग्राम एकसारा में उच्च विद्यालय में फेवर ब्लॉग सोलिंग कार्य का उद्घाटन।

 

 

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है।हर क्षेत्रों वर वर्गों का समुचित विकास करना हमारी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है‌।आजादी के सबसे ज्यादा बिहार में काम हमारी सरकार ने करके दिखाया है हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती हैं।गांव को सात निश्चय योजनाओं के माध्यम से स्मार्ट बनाया जा चुका है। बिहार में हुए विकास कार्यों का आज देश में डंका बज रहा है कई प्रदेश में हमारी योजनाओं का अनुसरण हो रहा है विकास के क्षेत्र में बिहार देश में अग्रणी राज्य है ।

 

 

इस अवसर पर डी आर डी ए के डायरेक्टर अजीत कुमार प्रखंड के अध्यक्ष अरविंद पटेल लक्ष्मण प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी हर्ष प्रोग्राम पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार मुखिया स्वीटी देवी कारू तांती पप्पू कुमार कुन्नु प्रसाद राजकिशोर प्रसाद कृष्णनंदन प्रसाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजन सिंह नीरज कुमार सुधीर प्रसाद शैलेंद्र कुमार अजीत सिंह संतोष कुमार उपप्रमुख मो कलीम शंभू पासवान विजय सिंह ओम प्रकाश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।