खबरें टी वी : उप विकास आयुक्त द्वारा हिलसा प्रखंड के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं निरीक्षण किया….. जानिए पुरी खबर
उप विकास आयुक्त द्वारा हिलसा प्रखंड के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं निरीक्षण किया गया । प्रखंड में सभी जनप्रतिनिधिगण के साथ पंचायत एवं ग्राम की समस्याओं को सुना गया समस्याओं में मुख्य रूप से…..
खबरें टी वी : 9334598481 : अनुराग शर्मा की रिपोर्ट: –
1. जल जमाव की समस्या
2. नल जल का समस्या (लगभग 100 घर में पानी नहीं आना)
3. आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण की समस्या
4. मध्य विद्यालय कावा के भवन की समस्या
5. अरपा में 100 घर में बिजली कनेक्शन की समस्या
6. शौचालय नहीं होने की समस्या
7. कावा एवं चिकसौरा में खांड़ भराई की आवश्यकता
8. विभिन्न पंचायत में चापाकल खराब होने की बजह से परेशानी
फिर योजनाओं की समीक्षा की गई।
1. CSC का निर्माण (LSBA) :- CSC निर्माण 11 जगह शेष है जिसमें 9 जगह NOC प्राप्त नहीं हुआ है । CO , BDO से स्पष्टीकरण मांगा गया एवं BC का वेतन बंद किया गया है ।
2. जीविका:- जीविका BPM को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण एवं तालाब का लाभ दिलवाने में कोताही बरतने हेतु स्पष्टीकरण मांगा गया ।
3. सामाजिक सुरक्षा:- सामाजिक सुरक्षा में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कुछ आवेदन को जान बुझ कर लंबित रखने हेतु वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया ।
4.आवास योजना की समीक्षा:- आवास सहायक को कार्य में धीमी प्रगति के लिए सभी आवास सहायक को प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया गया ।
5. पंचायत राज- WIMC के गठन की समीक्षा
6. नल जल की समीक्षा- कतिपय पंचायत में पानी नहीं मिलने के कारण BPRO एवं TA को स्पष्ट निर्देश दिया गया । BPRO से 15 जगह जल मीनार नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण किया गया । 28 जगह बिजली कनेक्शन नहीं है ।
7. मनरेगा :- पौधारोपण एवं निजी खेत पोखर को ज्यादा से ज्यादा करने एवं मानव दिवस हेतु नयी योजना निर्देश किया गया ।
कार्यालय निरीक्षण:- BDO, PO कार्यालय का निरीक्षण किया गया ।
पंचायत निरीक्षण :- अरपा पंचायत में मनरेगा अंतर्गत ।