#nawada : साइबर अपराधी को पकड़कर साथ ले गई उत्तराखंड पुलिस….जानिए
साइबर अपराधी को पकड़कर साथ ले गई उत्तराखंड पुलिस…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-उत्तराखंड की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सोमवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरबीघा ग्रामीण श्रीराम मिस्त्री के पुत्र रवि कुमार को साइबर मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जिसे नवादा व्यवहार न्यायालय में पेशी उपरांत उत्तराखंड की पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपी के विरुद्ध एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में संलिप्तता पाई गई है। इस बाबत पीड़ित द्वारा उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला अंतर्गत पुरोला थाना में कांड संख्या 19/2022 दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में स्थानीय थाना आई उत्तराखंड के एसआई बृजपाल सिंह ने वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से सोमवार की रात मीर बीघा गांव में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया। बताया गया कि गिरफ्तार युवक को साइबर मामले जुड़े होने की पहचान उसके आवाज की रिकार्डिंग से की गई थी। युवक की गिरफ्तारी बाद मीर बीघा समेत इलाके के अन्य गांव के सायबर जालसाजों में हड़कंप व्याप्त है। बता दें कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में जालसाजी का कारोबार खूब फल फूल रहा है। हालांकि नवादा में साइबर थाना खुलने के बाद लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना क्षेत्र के मकनपुर से 07 सायबर ठगों समेत मसूदा गांव से 07 तथा मोसमा गांव से 03 सायबर बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। इससे पूर्व गोसपुर से एवं टाटी मीर बीघा से 20 सायबर फ्राड करने वाले युवकों की गिरफ्तारी पिछले माह हो चुकी है। मीर बीघा (चकवाय) से युवक रवि ने पुलिस को गांव के अन्य कई सायबर बदमाशो की सूचना दिया है। जिसपर पुलिस अनुसंधान कर रही है।