December 6, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह द्वारा गंगाजल उद्भव परियोजना के तहत गिरियक के पास घोड़ा कटोरा में निर्माणाधीन जलाशय का स्थलीय निरीक्षण किया…

 

KHABRE TV – 9334598481 – नालंदा जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह द्वारा गंगाजल उद्भव परियोजना के तहत गिरियक के पास घोड़ा कटोरा में निर्माणाधीन जलाशय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि जलाशय निर्माण का कार्य लगभग 50 प्रतिशत काम हो गया है, शेष काम तेजी से किया जा रहा है। कार्य को निर्धारित अवधि तक पूर्ण करने के लिए मजदूर, मशीनरी एवं मटेरियल को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कंपोनेंट वाइज कौन सा काम किस तिथि तक पूर्ण करना है, इसकी सूची की मांग की गई। पाइप लाइन बिछाने का कार्य के संबंध में कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि नालंदा जिला में मात्र 8 से 9 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य शेष रह गया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा गैंग एवं मशीनरी की संख्या बढ़ाते हुए अवशेष पाइप लाइन बिछाने का कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, ताकि निर्धारित समय अवधि तक योजना का कार्य पूर्ण हो सके। गंगा उद्भव योजना के अंतर्गत पटना के हाथीदह से गंगा का पानी तीन जिला नालंदा गया और नवादा पहुंचाया जाएगा।

हाथीदह में पंप हाउस का कार्य 95% समाप्त हो चुका है, जहां से गंगा पानी का सप्लाई तीनों जिलों में किया जाएगा जलाशय में 10 मिलियन वर्ग मीटर गंगा का पानी एकत्र करने की क्षमता है। जलाशय में लगभग 2 किलोमीटर का बांध बनाया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 17 मीटर है जिसमें 9 मीटर ऊंचाई तक बांध का निर्माण किया जा चुका है। बांध की सहायता से मानसून के दिनों में जलाशय में पानी एकत्रित किया जाएगा। जिससे तीनों जिलों में पूरे वर्ष पानी का आपूर्ति किया जा सकेगा जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य के दौरान किसी तरह की प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर तुरंत वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संपर्क स्थापित किया जाए