मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत 09 से 14 वर्ष की आयु के बालिंकाओं को सरवाईकल कैंसर से बचाव हेतु…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें टी वी: मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत 09 से 14 वर्ष की आयु के बालिंकाओं को सरवाईकल कैंसर से बचाव हेतु Human Pappiloma virus (HPV) टीकाकरण का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय राजगीर, नालंदा में दिनांक : 02-08-2025 से 04-08-2025 तक अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।
जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग 4 से 9 तक के 155 छात्राओं को टीकाकरण का लाभ मिला है। इस कार्य में संबंधित RBSK टीम एवं एम्बुलेन्स टीकाकरण के समय उपस्थित रहे हैं। सभी टीकाकृत छात्राओं की सूची को HPV Portal uc upload किया गया है। W.H.O. के अनुसार सरवाइकल कैंसर से बचाव हेतु 9 वर्ष से 14 वर्ष आयुवर्ग के सभी बालिकाओं के HPV वैक्सिन से टीकाकरण कराये जाने के बाद इस कैंसर से बचाव संभव है। इसके लिए इस आयुवर्ग की बालिकाओं को इस वैक्सिन की दो खुराक से छः माह के अन्तराल पर टीकाकृत किये जाने से इस वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता का विकास शरीर में हो जाता है।
