December 9, 2024

ख़बरे टी वी – राजकिय जिला आदर्श विद्यालय, राणा बीघा के प्रांगण में क्लीन इंडिया स्वच्छ भारत अभियान ..

 

KhabreTv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट  – आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सदर प्रखंड के राजकिय जिला आदर्श विद्यालय राणा बीघा बिहार शरीफ के प्रांगण में क्लीन इंडिया स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में माननीय श्री अरविंद पटेल , जिला सलाहकार समिति सदस्य – श्री दिलीप कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता – श्रीमती कुमारी नूतन सिंह, प्राचार्य , जिला आदर्श विद्यालय, राणा बीघा- श्रीमती श्वेता,

स्वच्छता सलाहकार – श्री प्रकाश कुमार , अध्यक्ष – श्री तरुण , युवा परासी नूरसराय ने संयुक्त रुप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इसके तहत विद्यालय के प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया ।अतिथियों ने कार्यक्रम में सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक के कम से कम उपयोग की सलाह दी एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की ओर जाने को सभी युवाओं को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक युवा क्लब एवं महिला मंडल के सदस्य तथा भारत स्काउट गाइड युवाओं द्वारा बहुत बढ़-चढ़कर के भाग लिए,

विद्यालय के टीम ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में श्री विकास कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बिहार शरीफ, सुश्री अंजना जयसवाल, सुश्री सोनी कुमारी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बिहारशरीफ,

श्री सत्यम सिन्हा , राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बेन, अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल शिव नारायण दास ने कार्यक्रम को समाप्त किया.

 

Other Important News