विकसित भारत के अमृत काल के तहत डाक बिभाग नालंदा मण्डल के द्वारा तीसरे दिन स्वच्छ भारत अभियान का हुआ आयोजन..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@khabre Tv : विकसित भारत का अमृत कल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल के पूरे होने के उपलक्ष्य पर केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार पटना द्वारा स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आज तीसरे दिन नालंदा के रिंकू सिंह जो स्वछता अभियान के तहत माननीय राष्ट्रपति द्वारा पुरुस्कृत हो चुकी हैं उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित करने का कार्य किया गया । जिसमें डाक बिभाग के कर्मियों द्वारा स्थानीय प्रांगण को स्वच्छ करने का कार्य किया गया। चित्र प्रदर्शनी सहित भारतीय डाक विभाग के सभी कल्याणकारी योजनाओं के काउंटर भीं पूर्व की भांति लगाए गए।
आज तीसरे दिन जिसमें डाक जीवन बीमा का 3 लाख का व्यवसाय, 16 पीस गंगा जल की बिक्री 27 आधार कार्य, 9 सुकन्या खाता खोला गया। स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया एवं लोग बढ़ चढ़कर इस सेवा का लाभ ले रहे हैं।उक्त मौके पर श्री कुंदन कुमार नें बताया की प्रधानमंत्री के कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए डाक बिभाग के ये सभी काउंटर जिले के लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है। जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल रहा हैं। इस मौके पर डाकपाल बिहारशरीफ़ श्री मनीष आनंद, अमलेश कुमार मिथलेश कुमार,शैलेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार, मुन्नू कुमार, सहित कई डाक कर्मचारी मौजूद थे।
