#nalanda: जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता….. जानिए
जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: आज दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को पावापुरी महोत्सव 2024 में जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले उत्कृष्ट प्रतिभागी को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया:-
क्विज प्रतियोगिता
_________________
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पोखरपुर के सीनियर ग्रुप के छात्र/छात्रों द्वारा में प्रथम स्थान विभा कुमारी एवं पल्लवी कुमार।
मदर टेरेसा हाई स्कूल पावापुरी के सीनियर ग्रुप के छात्र/छात्रों द्वारा क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान वैष्णवी एवं राजनंदनी कुमारी।
तीर्थकर महावीर मध्य विद्यालय, पावापुरी केसीनियर ग्रुप के छात्र/छात्रों द्वारा क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान सुमित कुमार एवं सत्यम कुमार।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दौलाचक के जूनियर ग्रुप के छात्र/छात्रों द्वारा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संतु कुमार एवं विक्रम कुमार।
मध्य विद्यालय दुर्गापुर, गिरियक के जूनियर ग्रुप के छात्र/छात्रों द्वारा क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मुकेश कुमार एवं बंटी कुमार।
तीर्थकर महावीर मध्य विद्यालय पावापुरी के जूनियर ग्रुप के छात्र/छात्रों द्वारा क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान नंदनी रानी एवं दिव्या कुमार।
मेंहदी प्रतियोगिता
_______________
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पोखरपुर के सीनियर ग्रुप के छात्र/छात्रों द्वारा में प्रथम स्थान सौम्या कुमारी, तीर्थकर महावीर मध्य विद्यालय, पावापुरी से द्वितीय स्थान अंजली कुमारी एवं ग्लोबल पब्लिक स्कूल, पावापुरी से तृतीय स्थान शिवानी कुमारी।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अमदाहा के जूनियर ग्रुप के छात्र/छात्रों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरिता कुमारी, मध्य विद्यालय दुर्गापुर, गिरियक के द्वितीय स्थान गुंजन कुमारी एवं मदर टेरेसा हाई स्कूल गिरियक से तृतीय स्थान निधि कुमारी।
रंगोली प्रतियोगिता
_______________
जूनियर ग्रुप के छात्र/छात्रों द्वारा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमदाहा, गिरियक प्रथम स्थान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलाचक गिरियक द्वितीय स्थान एवं मध्य विद्यालय दुर्गापुर, गिरियक तृतीय स्थान पर रहा।
मदर टेरेसा हाई स्कूल, गिरियक के छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान , उच्च माध्यमिक विद्यालय , पोखरपुर द्वितीय स्थान एवं ग्लोबल पब्लिक स्कूल, पावापुरी तृतीय स्थान पर रहा।