ख़बरे टी वी – भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्म उत्सव के अवसर पर 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता दिवस सप्ताह मनाने का निर्णय लिया ….. जाने पूरी खबर
Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो की रिपोर्ट- नेहरू युवा केंद्र नालंदा के तत्वाधान में हाई स्कूल भातर थरथरी नालंदा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्म उत्सव के अवसर पर 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता दिवस सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है
इस अवसर पर थरथरी प्रखंड के अमीरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया माननीय श्री दीपू यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति आपस में मिलकर भाई -चारा बनाकर रहना है ।
उन्होंने सभी कॉम को आह्वान किया कि कौमी एकता के मतलब सभी वर्ग के साथ सबका विकास सबका साथ और सब आपस में राष्ट्रीय एकता बनाकर देश के सर्वांगीण विकास में अपना सकारात्मक भूमिका निभाना चाहिए ,
इस जयंती पर कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा किया जिसमें उनके आदर्श वाक्य उनके जीवन में कुछ इस संघर्ष का क्षण और उनके द्वारा कुछ अहम फैसला लिया गया जैसे आपातकाल बैंकों का राष्ट्रीयकरण एवं खालिस्तान मांग जैसे मुद्दों पर थरथरी प्रखंड के नेहरू युवा केंद्र प्रभारी नीतीश कुमार के द्वारा उनके जीवन पर विशेष महत्व देते हुए चर्चा किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि भातर एवं अमीरा पंचायत के वर्तमान मुखिया दीपू यादव भतार हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रेखा कुमारी कौशल विकास केंद्र के संचालक विकास सर जी एवं आदि गणमान्य लोग रहे,
मौजूद अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से स्वच्छ भारत अभियान आजादी का अमृत महोत्सव फ्रीडम रन के अवसर पर क्यूज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया,