September 20, 2024

खबरें टी वी – नालंदा जिले में 31 जनवरी 2022 को जिला नियोजनालय में एक दिवसीय जॉब कैम्प का होगा आयोजन……. जानिए पूरी खबर

नालंदा जिले में 31 जनवरी को जिला नियोजनालय में एक दिवसीय जॉब कैम्प का होगा आयोजन।

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय नालंदा द्वारा 31 जनवरी 2022 को संयुक्त श्रम भवन प्रखंड परिसर बिहार शरीफ में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन निर्धारित किया गया है।

इस जॉब कैंप में एक्सजेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, पटना द्वारा भाग लेने हेतु सूचित किया गया है।
इस जॉब कैंप में एनसीएस पोर्टल (जिला नियोजनालय, नालंदा) पर निबंधित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं ।

Other Important News