November 24, 2024

ख़बरें टी वी : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत ठोस एवं तरल अवशिष्ट कचरा प्रबंधन का शुभारंभ मंत्री श्रवण कुमार ने किया… जानिए पूरी ख़बर

 

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत ठोस एवं तरल अवशिष्ट कचरा प्रबंधन का शुभारंभ मंत्री श्रवण कुमार ने किया…

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : ई सत्यम की रिपोर्ट : नालंदा जिले के बेन प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम छोटी आँट में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत ठोस एवं तरल अवशिष्ट कचरा प्रबंधन का शुभारंभ माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, श्री श्रवण कुमार जी द्वारा किया गया।

 

 

इस अवसर पर हर घर से कचरा उठाने हेतु प्रत्येक घर में दो डस्टबीन (हरा एवं नीला) का वितरण किया गया, जिसमें से हरा डस्टबीन में गीला कचरा एवं नीला डस्टबीन में सूखा कचरा का संग्रह किया जाएगा। स्वच्छताग्राही द्वारा हर घर जा कर कचरा लिया जाएगा और संग्रह किये गये गीला कचरा से खाद्य पदार्थ तैयार किया जाएगा एवं सूखा कचरा को प्रोसेसिंग कर अनेक प्रकार के छोटे-छोटे सामान का निर्माण किया जाएगा। इस योजना में 2 हजार 600 पंचायत को चयनित किया गया है, हर पंचायत में ई-रिक्शा एवं अन्य उपकरणों से कचरा उठाव का कार्य संपादित किया जाएगा। इस प्रकार सरकार के इस कार्यक्रम से इसमें शामिल कर्मचारियों को रोजगार मुहैय्या होगा।

 

 

उक्त आँट पंचायत के कुल 3312 घरों के 14 वार्ड में 14 स्वच्छताग्राही, एक चालक, दो सहायक एवं एक पर्यवेक्षक, दो डब्लू0 पी0 कार्य करेंगे जिन्हें प्रति माह स्वच्छताग्राही को 3000/-, चालक को 3000/-, सहायक को 3000/-, पर्यवेक्षक को 5000/-, डब्लू0पी0 को 3000/- देय होगा ।
आगे माननीय मंत्री जी द्वारा बताया गया कि माननीय मंख्यमंत्री जी के द्वारा हर गाँव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ये पहल की गई हैं।

 

 

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्या श्रीमती रीना यादव, जद(यू) के वरिष्ठ नेता श्री राजेन्द्र प्रसाद, मुखिया आँट श्री कारू तांती, मुखिया एकसारा श्रीमती स्वीटी देवी, बेन प्रखण्ड अध्यक्ष श्री अरविंद पटेल, प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती रंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि खैरा श्री जीतू मांझी एवं अन्य महानुभाव उपस्थित थे।

Other Important News