October 31, 2024

#nawada : बैलून से खेलने के क्रम में दो वर्षीय बालक तालाब में डूबा, चली गई जान…जानिए

बैलून से खेलने के क्रम में दो वर्षीय बालक तालाब में डूबा, चली गई जान…

 

 

 


धुर्व राज की फाईल फोटो

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा पंचायत की बहेरा गांव स्थित छोटकी तालाब में डूबने से एक दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सूचना बाद स्थानीय पुलिस गांव पहुंचकर पंचनामा करवा मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया। इस आशय की जानकारी देते हुए ग्रामीण सह मुखिया प्रतिनिधि सोनू राज महतो ने बताया कि ग्रामीण नीरज कुमार वर्मा का दो वर्षीय एक मात्र पुत्र धुर्व राज बीते दिन शाम घर के पास स्थित तालाब के निकट बैलून से खेल रहा था, अचानक बैलून उड़ कर तालाब में चला गया। अनुमानतः बालक बैलून निकालने तालाब में गहरे पानी मे घुस गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि बालक धुर्व का कल दूसरी जन्मोत्सव मनाने की तैयारी से एक दिन पहले मौत ही गई। घटना बाद गांव में मातम छा गया है। घटना की सूचना बाद वारिसलीगंज थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बालक की मौत के बाद परिजनों की दहाड़ से गांव में कोहराम मचा है।

 

 

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन

 

 

 

Other Important News