BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

@bihar: त्रिपोलिया फुटबॉल क्लब ने जीता आजाद हिंद क्लब टूर्नामेंट…

 

 

 

 

 

त्रिपोलिया फुटबॉल क्लब ने जीता आजाद हिंद क्लब टूर्नामेंट…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें टी वी: परवलपुर के गौरव नगर में आयोजित आजाद हिंद क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहा, जिसमें त्रिपोलिया फुटबॉल क्लब तेलहाड़ा और एनसीसी फुटबॉल क्लब परवलपुर के बीच मुकाबला चला। जहां सबसे पहले परवलपुर की टीम ने पहला गोल करके बढ़त बनाया, वही उसके उपरांत त्रिपोलिया फुटबॉल क्लब ने लगातार तीन गोलकर… तीन एक से शील्ड पर कब्जा जमाया.. आज फाइनल मैच का शुभारंभ…..

 

 

पूर्व विधान परिषद राजेश कुमार उर्फ राजू गोप के द्वारा किया गया और मैच के समापन पर परवलपुर थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह , परवलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य उदय नंदन प्रसाद, परवलपुर नगर पंचायत के उपमुख्यपार्षद अक्षय कुमार, आयोजन रवि भूषण के द्वारा उपविजेता को कप और 11000 रुपए का चेक दिया गया. वहीं विजेता टीम को 21000 का चेक एवं विजेता कप दी गई। मैन ऑफ द सीरीज, मैच ऑफ मैन ऑफ द सीरीज त्रिपोलिया फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी को घोषित किया गया, उन्हें भी सील्ड से नवाजा गया।