• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: बिहार शरीफ में मतगणना के दिन सुबह 6:00 बजे से मध्य रात्रि तक यातायात रूट मैप तैयार…

Bykhabretv-raj

Nov 12, 2025

 

 

 

 

 

 

 

बिहार शरीफ में मतगणना के दिन सुबह 6:00 बजे से मध्य रात्रि तक यातायात रूट मैप तैयार…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मतगणना कार्य दिनांक 14.11.2025 को निर्धारित है। नालंदा जिला अंतर्गत मतगणना कार्य नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में किया जाएगा। उक्त अवसर पर आमजन की आवागमन की सुविधा एवं विधि-व्यवस्था संधारण को देखते हुए यातायात व्यवस्था का सुगम प्रबंधन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।

अत: दिनांक 14.11.2025 को प्रातः 06:00 बजे से मध्य रात्रि तक यातायात प्रबंधन की निम्नलिखित व्यवस्था की जाती है–

A. प्रतिबंधित मार्ग (PROHIBITED ROUTE)

दिनांक 14.11.2025 को प्रातः 06:00 बजे से मध्य रात्रि तक सभी प्रकार के बड़े / छोटे वाहन जैसे ट्रक, बस, ट्रैक्टर, पिकअप एवं अन्य चार पहिया वाहनों का प्रवेश एवं संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ के परिधि एवं समीपवर्ती क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

हॉस्पीटल चौराहा, एतवारी बाजार , भैंसासुर मोड़, रहुई रोड, शेखाना, खंदकपर, बरादरी मोड़, नईसराय, गढ़पर से अनुमति प्राप्त वाहन एवं आकस्मिक वाहनों के अलावा किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

अम्बेर मोड़ से गढ़पर तक न्यायिक कार्य से संबंधित वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार का वाहन यथा दो चक्का, चार चक्का आदि का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा

B. वैकल्पिक मार्ग (ALTERNATIVE ROUTE)

बाईपास क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन होगा तथा छोटे सवारी वाहनों का परिचालन रांची रोड में किया जाएगा।

सरकारी बसों का परिचालन सरकारी बस स्टैंड से न होकर कारगिल बस स्टैंड से होगा।

C. पार्किंग स्थल

निम्नलिखित स्थलों का उपयोग पार्किंग स्थल के रूप में किया जाएगा।

# श्रम कल्याण केन्द्र मैदान

# सोगरा उच्च विद्यालय मैदान

# नालंदा कॉलेजिएट मैदान (केवल अनुमति प्राप्त वाहनों के लिए)

# बरबीघा बस स्टैंड

D. ड्रॉप गेट / Barrier:

1. हॉस्पीटल चौराहा भैंसासुर की ओर

2. एतवारी बाजार मोड़ (हेल्थ क्लब के पास)

3. शेखाना – रहुई रोड (तीन मुहाने के पास)

4. गीता प्रेस भैंसासुर

5. नालंदा कॉलेजिएट मोड़

6. गढ़पर

7. बरादरी मोड़

8. नईसराय

9. अम्बेर

10. बरबीघा बस स्टैंड के पास

11. मामू भगिना मोड़

12. पहाड़तल्ली मामू भगिना

13. श्रृंगार हाट (पहाड़तली की ओर)

14. नई रहुई रोड, मोगलकुआं

15. सदर अस्पताल के आगे रेड क्रॉस के पास

16. समधिनीय मोड़ (17 नं.)

17. मंगलास्थान

18. नाला रोड, वाच टावर के पास

19. सोगरा उच्च विद्यालय गेट के सामने

20. कागजी मोहल्ला

21. भैंसासुर

22. समाहरणालय का पिछला गेट
23. रहुई मोड़ – अम्बेर

24. पचासा मोड़

25. ब्लॉक मोड़

सभी संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ड्रॉपगेट / बैरियर स्थल के पास पुलिस पदाधिकारी / पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ को निदेश दिया गया है कि वे संबंधित व समन्वय स्थापित कर निर्धारित स्थलों पर अपने स्तर से ड्रॉप गेट / बैरियर बनवायें तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी / कर्मी की प्रतिनियुक्ति करें।