• Tue. Dec 9th, 2025

@bihar: Asia Rugby U-20 championship (Men and Women) 2025 के अवसर पर यातायात व्यवस्था Traffic regulation plan…

Bykhabretv-raj

Aug 6, 2025

 

 

 

 

 

 

Asia Rugby U-20 championship (Men and Women) 2025 के अवसर पर यातायात व्यवस्था Traffic regulation plan…

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

@ख़बरें Tv : दिनांक-09.08.25 एवं 10.08.25 को राजगीर (नालंदा) में आयोजित होने वाले Asia Rugby U-20 championship (Men and Women) 2025 के अवसर पर यातायात व्यवस्था हेतु राजगीर शहर एवं वाईपास को Traffic regulation plan निम्नवत्त है।

A *. प्रतिबंधित मार्ग (No Entry):-*

राजगीर बाजार के छबीलापुर मोड़ से हरियाली महादेवा, पिल्खी बाईपास तक सभी प्राकर के छोटे एवं बड़े वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

छबिलापुर की ओर से खेल आकादमी की तरफ बड़े व्यवसायिक वाहनों यथा ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप आदि का परिचालन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पिल्खी बाईपास से राजगीर शहर की ओर महादेवा होते हुए बड़े वाहनों यथा ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप आदि का प्रवेश पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

नाहुब मोड़ से पिल्खी वाईपास की और ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप आदि का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

राजगीर शहर के छबीलापुर मोड़ से महादेवा की ओर छोटे एवं बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

*B. वैकेल्पिक मार्ग (Alternative route):-*

राजगीर शहर से छबिलापुर की ओर आने वाले वाहनों यथा बस, छोटे सवारी वाहन एवं निजी वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन राजगीर ROB नाहुब मोड़ होते हुए पिल्खी बाईपास की ओरं किया जाएगा।

छबिलापुर की ओर से खेल अकादमी की तरफ आने वाले छोटे एवं बड़े व्यवसायिक वाहनों यथा ट्रक ट्रैक्टर, पिकअप आदि का परिचालन छबिलापुर के सत्यानगर मोड़ से भुई मोड़ सिलाव से होते हुए NH की ओर होगी।

बिहारशरीफ एवं राजगीर शहर से छबिलापुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन ROB से होते हुए सिलाव के मुँई मोड़ से सत्यानगर की ओर से होगा।

*C. पार्किंग स्थलः-*

गंगाजल परियोजना कैम्पस ।
स्टेट गेस्ट हॉउस के समीप हॉकी मैदान।
स्टेडियम मोड़ तिराहा के पास केरला पब्लिक स्कुल परिसर।
नाहुब बाईपास मयार के पास।
स्टेडियम गेट नं0-01 के सामने लेवर कॉलनी तक।
आर०डी०एच० स्कुल परिसर।
चक्रपाणि रेसिडेंसियल स्कुल परिसर।

*E. प्रस्तावित ड्रापगेटः-*

RDH School के पास
विरायतन के पास
शांति स्तूप मोर
वनगंगा के पास
कलाली मोड़ के पास
आयुध कारखाना के पास
नाहूब मोड़/हसनपुर के पास
आयुध कारखाना मोर (गिरियक जाने वाले रास्ते मे)
हरियाली रेस्टोरेंट के पास राजगीर
स्टेडियम मोड़ के पास
कटारी मोड
सत्यानगर मोड़
केरला पब्लिक स्कूल के सामने