सरस्वती पूजा पर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था का ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: सरस्वती पूजा-2025 के अवसर पर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ द्वारा ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान का संयुक्तादेश जारी किया गया है ।
आगामी सरस्वती पुजा-2025 के अवसर पर बिहारशरीफ शहर में यातायात व्यवस्था के सूचारू, संचालन एवं नियंत्रण हेतु दिनांक 01.02.2025 से 05.02.2025 के लिए ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान बनाया गया है, जो निम्नवत है:-
*बड़ी वाहनों के लिए वाहन परिचालन प्रतिबंधित (No Entry) :-*
1.सभी प्रकार के बड़े व्यवसायिक वाहनों यथा टैक्ट्रर, ट्रक, बस आदि का प्रवेश एवं परिचालन शहर में प्रतिबंधित रहेगा।
2.बिचली खंदक से पूल पर तक सभी प्रकार के तीन चक्के, चार चक्के आदि वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
3.धनेश्वर घाट से कुमार सिनेमा तक तीन चक्के, चार चक्के आदि वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
4.भराव पर गाँधी मैदान, मुख्य डाकघर से पुल पर तक तीन चक्के, चार चक्के आदि वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
5.भरावपर से लहेरी थाना तक तीन पहिया, चार पहिया आदि वाहनों का दोनों ओर से प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
6.नदी मोड़ से आगे मणिराम बाबा अखाड़ा मोड़ के पास से कटरा की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
A. *वैकल्पिक मार्ग (Alternative Route):-*
7.मामू भगिना से शहर में सभी प्रकार के तीन चक्का, चार चक्का, वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। यह मार्ग One-way के रूप में खुला रहेगा अर्थात हॉस्पीटल चौक से उक्त वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन मामू भगिना की ओर शहर से बाहर जाने के लिए होगा।
8.मामू भगिना से शहर में सभी प्रकार के तीन चक्का, चार चक्का वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पहाड़ तल्ली होते हुए सिंगारहाट (मोगलकुओं) मार्ग से होगा।
9.हॉस्पीटल चौराहा की ओर से जाने वाली सभी वाहन बिहारशरीफ शहर के बाहर की ओर एतवारी बाजार, सोहसराय से 17 (सत्रह) नंबर एन०एच. की ओर जाएगी।
10.भराव से मछली मंडी होकर सोहनकुओं लहेरी थाना के तरफ वाहनों का परिचालन होगा।
*B. ड्रॉप गेट:-*
11.नदी मोड़ के आगे कटरा की ओर
12.लहेरी थाना के पास
C. *पार्किंग स्थलः-*
13. P1-श्रम कल्याण मैदान
14. P2-सोगरा कॉलेज मैदान