राजगीर शहर का नववर्ष-2025 के अवसर पर ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान, 1 जनवरी 2025 को जू सफारी एवं नेचर सफारी बंद…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: दिनांक-30.12.2024 (सोमवार) एवं दिनांक-01.01.2025 (बुधवार) को जू सफारी एवं नेचर सफारी , राजगीर का संचालन पर्यटकों के लिये बन्द रहेगा
दिनांक-30.12.2024 (सोमवार) को जू सफारी एवं नेचर सफारी के रख-रखाव हेतु पूर्व निर्धारित साप्ताहिक बन्दी एवं दिनांक 01.01.2025 (बुधवार) को नववर्ष के दिन प्रशासनिक दृष्टिकोण से राजगीर जू सफारी एवं नेचर सफारी का संचालन पर्यटकों के लिये बन्द रखा गया है।
साथ ही जानिए नववर्ष पर राजगीर की ट्रैफिक व्यवस्था…
नालंदा जिलान्तर्गत राजगीर शहर का नववर्ष-2025 के अवसर पर ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान (दिनांक-29.12.2024 से 02.01.2025 तक)
आगामी नव वर्ष-2025 के अवसर पर राजगीर शहर में काफी संख्या में पार्को एवं पिकनिक स्पॉट में लोगो के आवागमन को देखते हुए वाहनों के सुचारू संचालन, नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन हेतु राजगीर शहर का ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान बनाया गया है, जो दिनांक-29.12.2024 से 02.01.2025 तक प्रभावी रहेंगा। ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान
निम्नवत है :-
A- बडे वाहनों के लिए वाहन परिचालन प्रतिबंधित (No Entry) :-
1. बड़े व्यवसायिक वाहनों का परिचालन राजगीर शहर में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
2. बनगंगा से राजगीर शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
3. राजगीर शहर बस स्टैंड के पास छबिलापुर मोड़ से हरियाली की ओर वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
B- वैकल्पिक मार्ग (Alternative Route):-
1. पटना एवं बिहारशरीफ से आने वाली गाड़ी जिसे नवादा जानी है वह पंडितपुर गुमटी रेलवे कासिंग से पहले बायें मुड़कर Ordinance Factory (आयुध कारखाना) बाईपास होते हुए गिरियक होकर नवादा की ओर जाएगी।
2. पटना एवं बिहारशरीफ से आने वाली गाड़ी जिसे राजगीर शहर की ओर जाना है। वह पंडितपुर ROB से U-Turn लेकर नाहूब मोड़ से छबिलापुर बाईपास की ओर जाएगी।
3. गया, हिसुआ, नवादा से आने वाली छोटी गाड़ियों यथा तीन चक्का, चार चक्का वाहन नारदीगंज से दाहिने मुड़कर ग्राम पकड़िया होते हुए पकड़िया मोंड़ से खराट होकर बिहारशरीफ पटना की ओर एन0एच0-31 से जाएगी।
4. नवादा एवं गया से हिसुआ की ओर आने वाली बड़ी वाहनों को बाबा का ढ़ाबा से गिरियक
की ओर टर्न किया जाना है।
5. छबिलापुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन पिल्खी ग्राम स्थित बाईपास मोड़ से नाहुब
मोड़ होते हुए बिहारशरीफ की ओर जाएगा।
C- ड्रॉप गेट :-
1. आयुध फैक्ट्री गेट नंबर 02 के पास
2. छबिलापुर मोड़ (छबिलापुर के तरफ जाने वाली सड़क के पास)
3. छबिलापुर मोड (राजगीर बाजार की तरफ जाने वाली सड़क के पास)
4. होटल महाराजा के पास
6. वीरायतन मोड
1/2
5. अम्बेडकर चौक
7. पाण्डु पोखर पार्किंग स्थल
8. मार्क्सवादी नगर जाने वाली सड़क के किनारे
9. एस०एच० 71 से इंडो हॉक होटल के तरफ जाने वाले रास्ते में रेलवे ओवरब्रीज के पास
10. वनगंगा, जय प्रकाश उद्यान
11. पंडितपुर ROB नीचे बाईपास मोड़
12. नाहुब मोड़
13. बाईपास मोड़ पिल्खी ग्राम
14. हरियाली मोड
D- पॉर्किंग स्थल :
1. P1- हॉकी मैदान
2. P2- मेला मैदान
3. P3- PTJM College मैदान
4. P4- आर०डी०एच० स्कूल मैदान