December 18, 2024

#nalanda: बिहार शरीफ के खंदकपर स्थित सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में यातायात डीएसपी ने बच्चों को किया मोटिवेट…. जानिए

20241218_171036

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बिहार शरीफ के खंदकपर स्थित सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में यातायात डीएसपी ने बच्चों को किया मोटिवेट….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: त्रिदिवसीय खेल दिवस के अंतिम दिन का प्रारंभ खो–खो, कबड्डी, टग ऑफ वार, योगा, रिले दौड़ आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ.मोहम्मद खुर्शीद आलम (DSP Traffic Biharsharif),आशुतोष मानव(District Icon) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

 

 

मो. खुर्शीद आलम जी के निरीक्षण में टग ऑफ वार का फाइनल मैच कराया गया । उन्होंने अपने भाषण में छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठ, शिष्टाचार का नियम पालन करने की सलाह दिए और अच्छे नागरिक बनकर देश एवं अपने माता-पिता के नाम को रौशन करने की सलाह दिए ।

 

 

विभिन्न खेलों में निम्नलिखित छात्र विजेता घोषित किए गए – टग ऑफ वार में स्नेहा कुमारी, तानिया वर्मा, इंशा आलिया, अदिति कुमारी, सुहानी, वर्षा कुमारी इत्यादि विजेता रहे, खो-खो प्रतियोगिता में मोहिनी, आरुषि, पुष्पा, पलक, शांभवी, सरिता, संजना, मुस्कान, निशा, प्रिया, शिवानी, आराध्या विजेता घोषित किए गए ।

 

 

खेल समापन के अवसर पर विद्यालय की निदेशिका महोदया, मुख्य अतिथि मो. खुर्शीद आलम (DSP Traffic Biharsharif) एवं आशुतोष मानव (जिला आइकॉन) तथा विद्यालय सचिव पंकज कुमार के द्वारा सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए एवं सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दिये।