October 18, 2024

#nawada : अवैध बालु लदे ट्रैक्टर ने बाईक सवार को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम…जानिए

 

 

 

 

 

अवैध बालु लदे ट्रैक्टर ने बाईक सवार को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम…

 

 

 

फाइल फोटो : नीरज ठाकुर

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598581 : वारिसलीगंज (नवादा):-वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बालू परिवहन में लगे ट्रैक्टरों के कारण अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं घट रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को वारिसलीगंज खरांठ पथ में बासोचक पावरग्रिड के समीप एक बालू लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। फलतः युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना बाद आसपास के लोगों द्वारा जख्मी को इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी भेजा। जहां उसकी पहचान मकनपुर ग्रामीण स्व. अर्जुन ठाकुर का पुत्र 35 वर्षीय नीरज ठाकुर के रूप में हुई। पीएचसी में प्राथमिक उपचार बाद जख्मी को चिंताजनक हालत में विम्स पावापुरी रेफर किया गया। जहां इलाज़ शुरू होते ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना बाद मृतक के स्वजन जो जहां सुना, वहां से बिना देर किए विम्स पहुंच गया। घटना के बाद नीरज की बुजुर्ग मां सहित पत्नी एवं छोटे छोटे बच्चों की चीत्कार से वातावरण बोझिल हो गया। घटना से मकनपुर नाई टोले में शोक है। घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत से गरीब परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि मृतक नीरज मुड़लाचक मोहल्ले में मुख्य सड़क के किनारे सैलून की दुकान संचालित कर रखा था। जिसकी कमाई से बूढ़ी विधवा मां के अलावे पत्नी एवं दो छोटे- छोटे पुत्रों व एक नन्ही पुत्री का भरण पोषण होता था। परंतु नीरज की मौत ने एक साथ परिवारजनों के लिए कई परेशानी खड़ा कर दी है। स्वभाव से नेक, ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाला नीरज ठाकुर प्रखण्ड नाई समाज में प्रमुख ओहदे पर सक्रिय रुप से कार्य कर रहा था।

 

 

आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा

 

 

सड़क दुर्घटना में मृत नीरज के शव को नगर के चांदनी चौक पर रख कर चारों ओर का आवागमन अवरुद्ध कर दिया। जाम कर रहे लोगों का कहना था कि मृतक के आश्रितों के लिए 20 लाख मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी तथा छोटे बच्चों के लिए पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करें। साथ ही अवैध बालू ढुलाई में लगे ट्रैक्टरों के नौसिखिया चालकों पर विराम लगाई जाए। कहा गया कि मृत नीरज अपने परिवार का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था। उसके निधन से उस परिवार को भूखों मरने की स्थिति से बचाने के लिए सरकारी सहायता जरूरी है। संवाद प्रेषण तक वारिसलीगंज खरांठ पथ, वारिसलीगंज नवादा तथा बायपास सड़क पर आवागमन अवरुद्ध है। इधर, घटना को सुनकर पूर्व विधायक प्रदीप कुमार व सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। और मृतक के स्वजनो को ढाढस बंधाया।

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन

 

 

 

 

Other Important News