BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

@bihar: ईद, चिरागा मेला, रामनवमी, चैतीछठ, चैती दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों को लेकर टाउन स्तरीय शांति समिति की बैठक…

 

 

 

 

 

 

 

ईद, चिरागा मेला, रामनवमी, चैतीछठ, चैती दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों को लेकर टाउन स्तरीय शांति समिति की बैठक…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें टी वी:  24. 3. 2025 को बिहारशरीफ के स्मार्ट सिटी भवन में ईद, चिरागा मेला, रामनवमी, चैतीछठ, चैती दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ की अध्यक्षता में अनुमंडलीय व टाउन स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, यातायात डीएसपी, सभी थानाध्यक्ष, सभी बीडीओ, सभी सीओ, उप नगर आयुक्त, स्मार्ट सिटी के सभी पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर सभी सदस्यों के बीच चर्चा हुई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्यों को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया कि गया कि किसी प्रकार की मुर्ति स्थापना व जुलूस इत्यादि के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा। इसके लिए पहले ही बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। पिछली बैठक में ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि लाइसेंस लेने के लिए 25 मार्च तक हर हाल में आवेदन जमा कर दें। इसके बाद दिए गए आवेदन पर विचार नहीं होगा। जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि तक संबंधित थाना को आवेदन उपलब्ध कराने का सदस्यों से अनुरोध किया गया।
बैठक के क्रम में सदस्यों द्वारा छठ घाट पर आवश्यक साफ सफाई, बिजली व अन्य आवश्यक व्यवस्था करने की मांग की गई। जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक आदेश दिया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि त्योहारों को लेकर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था की जाएगी साथ ही विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल/ महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस संदर्भ में यह भी स्पष्ट किया गया की आगामी त्योहारों के अवसर पर पूर्व के सभी नियम लागू रहेंगे, उसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। बैठक में सदस्यों द्वारा अन्य कई महत्वपुर्ण मुद्दे उठाए गए। जिसमें ट्रेफिक व्यवस्था, संवेदनशील स्थलों पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की व्यवस्था,पुलिस गश्ती, नए व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और खराब सीसीटीवी कैमरों को बनाने का मामला उठाया गया। बैठक में सदस्यों से अनुरोध किया गया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण व भाईचारे में माहौल में मनाये। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसकी सूचना संबंधित थाने अथवा पदाधिकारी को ससमय दे दें, ताकि समय रहते समस्या पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। बैठक में सदस्य पप्पू यादव, अमरकांत भारती, राम बहादुर सिंह, अंजुमन के सदस्य अकबर आजाद, जाहिद अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।