#nalanda : सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग का लिया शपथ…. जानिए
14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग का लिया शपथ….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598381 : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य लोगों को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने अपने संबोधन में कहा कि सभी संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया गया है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये संपूर्ण जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
बैठक में उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपने मताधिकार एवं मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
जिला स्वीप आइकॉन निःशक्त डॉ सुदर्शन कुमार एवं पीडब्लूडी संघ के अध्यक्ष श्री हृदय यादव ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
आज के समारोह में निर्वाचन से संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिये कई बीएलओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कर्मी एवं पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता आपदा,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, बीएलओ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।