September 16, 2024

ख़बरे टी वी – 12 साल के कामकाज का जनता मांग रही है हिसाब आखिर विकास दिखता क्यों नहीं अब तक ……… जानिए पूरी खबर

12 साल के कामकाज का जनता मांग रही है हिसाब आखिर विकास दिखता क्यों नहीं अब तक …. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आज नालंदा स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से वीरमनी कुमार उर्फ बीरन यादव ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत उन्होंने इलाके पंचायती राज व्यवस्था को जमीन पर हकीकत में उतारने का पूरा प्रयास करूंगा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के हक की लड़ाई को मैं सदन में रखने का पूरा प्रयास करूंगा।

पंचायती राज व्यवस्था के बिना ग्रामीण विकास संभव नहीं है उन्होंने तमाम पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि अपना एक कीमत देकर आदरणीय तेजस्वी यादव जी के हाथों को मजबूत करें मौके पर प्रदेश के प्रवक्ता पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पूरे बिहार के सभी 24 सीटों पर राजद एवं राजद समर्थित उम्मीदवार की विजय होगा तेजस्वी जी के नेतृत्व में पूरा बिहार परिवर्तन की ओर देख रहा है । उन्होंने कहा कि विगत 12 वर्षों में पति पत्नी के क्रियाकलाप से जिला त्रस्त है हर प्रतिनिधि इस बार जिले में परिवर्तन की मूड बना लिया है।

मौके पर इस्लामपुर के विधायक राकेश रोशन ने कहा कि बीरन यादव जी की जीत सुनिश्चित है विगत दोनों चुनाव में वर्तमान प्रतिनिधि राजद के समर्थन से ही चुनाव जीते थे इस बार भी पूरी विश्वास है कि राजद के उम्मीदवार श्री वीर मणि कुमार की जीत सुनिश्चित है मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु श्री सुनील यादव हुमायूं अख्तर तारीक श्री अनिल महाराज श्री सुनील साव कल्लू यादव दीपक कुमार सिंह पप्पू यादव खुर्शीद अंसारी प्रमोद गुप्ता विनोद यादव दयानंद सिंह निधि शर्मा नवल यादव संजीतकुमार राय जीतू यादव दयानंद विश्वकर्मा गोलू यादव रणबीर कुमार रत्नाकर सोनू राय देबू सिंह राम आशीष चौधरी मदन यादव मुखिया समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।