December 6, 2024

ख़बरे टी वी – जनता दल यू सवर्ण प्रकोष्ठ नालंदा का कार्यालय का उद्घाटन सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नीतीश कुमार टनटन ने किया……….

 

KHABRE TV – 9334598481 – आज जनता दल यू सवर्ण प्रकोष्ठ नालंदा का कार्यालय का उद्घाटन सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नीतीश कुमार टनटन किया। यह कार्यालय नालंदा जिला के मुख्यालय बिहार शरीफ के मघड़ा ग्राम में खुला है आगत अतिथियों का स्वागत सवर्ण प्रकोष्ठ जदयू नालंदा के जिलाध्यक्ष जयंत शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नालंदा लोकसभा प्रभारी सवर्ण प्रकोष्ठ विजय कुमार सिंह ने किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ नितीश कुमार टनटन ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाले बिहार सरकार सवर्णों के हित में काफी कार्य किए हैं प्रमुख रूप से सवर्णों के काफी पुरानी मांग नौकरियों में सबल समाज को 10% का आरक्षण शामिल है इसके अलावा सबर आयोग का गठन कर सवर्ण की समस्याओं का एकत्र कर उसका समाधान करना प्रमुख है लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद, राज्य सभा आयोग और बोर्ड में भी जनता दल यूनाइटेड ने उचित प्रतिनिधित्व दिया है सवर्ण समाज भी जनता दल यूनाइटेड में अपनी पूरी आस्था रखती है और नीतीश कुमार को अपना नेता मानती हैं। जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर कमेटी को विस्तार कर दिया जाएगा इस अवसर पर प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, मंटू मयंक, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिद्धार्थ, डॉ शशिकांत कुमार टोनी ,अविनाश कुमार, टुनटुन सिंह, प्रमोद कुमार ,टाइगर सिंह, राजीव सिंह ,शैलेंद्र सिंह ,विश्वास कुमार ,विपुल सिंह ,अजीत सिंह, सुधीर सिंह, नीतीश कुमार पांडे, राजू कुमार, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे