November 23, 2024

ख़बरे टी वी – सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि मनाई गई … जानिए पूरी खबर

 

बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान हर भारतीय के लिए है अभिमान ~ डॉ महेश

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – आज सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि मनाई गई । सबसे पहले पहले डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया ।

 

 

मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ महेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि भारत का कानून इसी संविधान निर्माता के द्वारा लिखित है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत के प्रथम कानून मंत्री भी हुए बाबा साहब के लिखे हुए संविधान में अंतिम पायदान पर के व्यक्ति का समुचित विकास का भी वर्णन है।

 

 

बाबा साहब ने जिस प्रकार से यह संविधान बनाया है उसके ऋणी आज हम सब हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी ने की। इस मौके पर डॉक्टर तेजपाल सिंह , डॉक्टर अखिलेश कुमार, डॉक्टर तपन कुमार मजूमदार एवं डॉ शशिकांत कुमार टोनी ने बताया कि आज वार्ड सदस्य से लेकर सरपंच से लेकर विधायक सांसद विधान पार्षद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति सब इसी संविधान का पालन कर करते हैं।

 

 

बाबा साहब जिस तरह एक निम्न वर्गीय परिवार में जन्म लिए एवं अच्छे कार्य करते हुए आज अमर हुए, इसलिए अच्छे कर्म करने वाले लोगों को हमेशा सम्मान होता है, चाहे वह किसी जात के हो किसी धर्म के हो, उनका सम्मान आदर सभी जगह होता है इस मौके पर प्रधान लिपिक भोला प्रसाद, लेखापाल सुरेंद्र प्रसाद,सरोज सिन्हा, अमलेश कुमार, बलवीर कुमार वरुण कुमार अमरजीत कुमार संदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

 

Other Important News