September 16, 2024

ख़बरे टी वी – भाजपा द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन……. जानिए पूरी खबर

 

भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी। “भाजपा द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन”।

 

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – आज भारतीय जनता पार्टी बिहार शरीफ महानगर उत्तरी मंडल द्वारा देश के संविधान निर्माता, भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कार्यक्रम नगर अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष रामजतन आर्य के नेतृत्व मे शहर के इमादपुर मुहल्ले के रविदास टोला, बूथ संख्या 177 पर स्थित गांधी हरिजन प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे स्थानीय लोगों के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार के द्वारा की गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित रविदास टोला निवासी लाभार्थियों रामविलास दास, सुखदेव चौधरी, धानो देवी, विशुनदेव दास एवं विदेशी दास को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। लाभार्थियों ने योजना का लाभ लेकर पक्का मकान पाकर काफी खुश दिखें उन्होंने पी एम मोदी जी को धन्यवाद दिया। वक्ताओं के द्वारा बाबा साहब के जीवन गाथा पर प्रकाश डाला गया। जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने उस समय व्यापक स्तर पर व्याप्त छुआछूत, जातिगत भेदभाव, उंच नीच जैसी कुरीतियों से संघर्ष करते हुए सफलता के चरम को प्राप्त किया यह देश के सभी वर्गों को सदैव प्रेरित करता है आज के युवाओं को उनसे सीख लेते हुए सदैव राष्ट्र निर्माण मे अपनी सकारात्मक भूमिका निभाना चाहिए। महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि मनुष्य अपने कर्मों एवं किसी भी विपरीत परिस्थिति मे भी अपना धैर्य बनाए रखने, संघर्ष करने की क्षमता और अपनी सूझ बूझ से महान और पूजनीय बनता है न कि जाति वर्ग से और यह बाबा साहब सहित देश के अनेकों महापुरूषों ने साबित किया है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व मे बाबा साहब, पं दीनदयाल उपाध्याय, डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित देश के अनेकों महापुरूषों की विचारों को आत्मसात कर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास की नीति पर चलते हुए अंत्योदय की भावना से केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों, असहायों, अत्यंत पिछड़े वर्गों को सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास की मुख्यधारा मे लाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जिला मंत्री डा आशुतोष कुमार, रविशंकर मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद पटेल, महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज कुमार चंद्रवंशी, अनिल पटेल, नगर उपाध्यक्ष तरूण कुमार, नगर मंत्री अमित शान सिंह, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम कुमार गुप्ता, नगर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सह शक्ति केन्द्र प्रमुख राम जतन आर्य,बाढु दास, एकलव्य कुमार, रणवीर कुमार, नीरज कुमार चमार, बुंदेल दास, जयराज दास, कृष्ण दास, राजकुमार, सुगन दास, कुसमी देवी, लाखो देवी, रंजीत चौधरी, संजीव चौधरी, रामवचन दास, डोमन दास, जयपाल कुमार, हरे राम कुमार, राजीव रंजन, सीताराम दास, रामवचन दास अरूण कुमार, कारू दास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।