ख़बरें टी वी : आज वैभव श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त द्वारा BSWAN के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई…. जानिए पूरी ख़बर
आज श्री वैभव श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त द्वारा BSWAN के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।
खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : इस समीक्षा बैठक में निम्न निदेश दिया गया।
1. वितीय वर्ष 2021- 22 तथा वितीय वर्ष 2022-23 के लक्षित ग्राम पंचायत 168 में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितिय चरण के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम को मार्च माह तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
2. लक्षित ग्राम पंचायत में वैसे ग्राम पंचायतो के राजस्व ग्राम जो aspiring/Raising के मानक को पूर्ण कर रहे हैं को ओडिएफ प्लस के मानक के कार्यो को पूर्ण कराते हुए ओडिएफ प्लस मार्क कराने का निदेश दिया गया।
3. तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु लक्षित ग्राम पंचायतों में जक्सन चेम्बर/ आउट लेट/ सामुदायिक सोख्ता गड्ठा के लिए स्थल चयन उपरांत निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
4.वितीय वर्ष 2021 – 22 में 50 लक्षित ग्राम पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को शेष बचे कार्यों को पूर्ण कराते हुए संचालित कराने तथा वितीय वर्ष 2022 – 23 में 118 ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण के लिए अंचल से अनापत्ति प्रमाण प्रत्र प्राप्त करने के उपरांत कार्य प्रारम्भ कराने का निदेश प्राप्त हुआ।
5. ग्राम पंचायत में सभी घरों से कचरा संग्रह/ गाँव की गलियों की सफाई/ नालियों की सफाई/ सार्वजनिक स्थल की नियमित साफ – सफाई सुनिश्चित कराते हुए स्वच्छता शुल्क संग्रह कराने का निदेश प्राप्त हुआ।
6. प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के लिए लक्षित 8 प्रखण्डों में कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश प्राप्त हुआ।
7. योग्य लाभुकों को जागरुक कराते हुए शौचालय निर्माण करने के उपरांत प्रोत्साहन राशि भुगतान कराने का निदेश प्राप्त हुआ।
इस बैठक में श्री विवेक चन्द्र पटेल निदेशक डी आर डी ए, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सी.बी. & आई.ई.सी. , प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।